Pilibhit News: पीलीभीत में सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद न होने से किसान आक्रोशित हैं. विरोध में किसानों ने डिप्टी आरएमओ का पुतला फूंककर धान की होली जलाई. किसान यूनियन ने किसानों के प्रदर्शन को समर्थन दिया. विरोध प्रदर्शन की खबक से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे एसडीएम और मंडी सचिव ने प्रदर्शनकारी किसानों से बात की. आश्वासन के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ. मामला पूरनपुर तहसील स्थित मंडी परिसर का है. किसान नेता बलजिंदर सिंह का आरोप है कि सरकारी क्रय नीति के आधार पर किसानों की फसल को खरीदा जाना है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी क्रय केंद्रों पर मनमानी कर रहे हैं. किसानों के धान को नमी वाला बताया जा रहा है.


किसानों ने क्रय केंद्रों से धान लौटाने का लगाया आरोप


क्रय केंद्र प्रभारी नमी का बहाना कर फसल खरीदने से मना कर दिया और फसल की बोली लगवा कर बेचने को कहने लगा. इसलिए आज मंडी परिसर में किसानों ने धान की होली जलाकर विरोध जताया और डिप्टी आरएमओ का पुतला फूंका. धान क्रय केंद्रों पर खरीद न होने के खिलाफ किसानों ने नारेबाजी की और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. एक और स्थानीय किसान ने दर्द बयान करते हुए आरोप लगाया कि धान में नमी का बहाना बनाकर क्रय केंद्रों से लौटा दिया जा रहा है.




हंगर इंडेक्स रिपोर्ट पर मायावती का बीजेपी सरकार पर निशाना, अमेरिकी अखबार में भारत-विरोधी विज्ञापन पर भी जताई चिंता


किसान यूनियन के समर्थन में किसानों ने किया प्रदर्शन


किसान ने कहा कि मैं लगातार तीन दिनों से धान क्रय केंद्र पर ले कर जा रहा हूं लेकिन हर बार नमी का कहकर खरीदी से मना कर दिया जा रहा है. किसानों के विरोध प्रदर्शन की खबर पाकर एसडीएम और मंडी सचिव धरनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने नाराज किसानों से बातचीत कर मानक अनुरूप धान खरीदने का आश्वासन दिया. अधिकारियों का आश्वासन पाकर किसानों ने धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया.