Acid Attack in Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना एक दंपत्ति को भारी पड़ गया. दबंगों ने पीड़ित लड़की के माता-पिता पर एसिड से हमला (Acid Attack) कर दिया. इस हमले में दंपत्ति 80 फीसदी तक झुलस गए. जिसके बाद उन्हें फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. हमलावरों में से एक पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप है. आरोपी पीड़ित परिवार पर कोर्ट के बाहर ही समझौता करने का दबाव बना रहा था लेकिन जब परिवार ने इनकार कर दिया तो दबंगों ने उन पर एसिड से हमला कर दिया. 


छेड़छाड़ का विरोध करने पर एसिड अटैक 


ये मामला पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक 23 अप्रैल को 16 साल की लड़की के साथ गांव के ही 20 साल के युवक ने यौन शोषण की कोशिश की. पीड़िता ने जब इस बारे में अपने परिवार को बताई तो परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की. परिवार का आरोप है कि जब वो इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे तो पहले तो उनकी शिकायत ही दर्ज करने से इनकार कर दिया गया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी दिनेश प्रभु के सामने फरियाद की. जिसके बाद उनकी शिकायत दर्ज की गई. 


एसपी ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एसएचओ तेजपाल सिंह और आउट पोस्ट इंचार्ज लोकेन्द्र कुमार को भी सस्पेंड कर दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस भी उन पर इस मामले में समझौता करने का दबाव बना रही थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. 


Supreme Court से नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु महेश्वरी को मिली राहत, गैर जमानती वारंट पर लगी रोक


पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया


पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है, जिनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि छेड़छाड़ का आरोपी अब भी फरार है. एसिड अटैक की ये घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने जाना था. 


ये भी पढ़ें- 


Noida News: CEO रितु माहेश्वरी को SC से झटका, कोर्ट ने कहा- HC के आदेश का पालन नहीं हुआ तो नतीजा झेलना होगा