UP News: पीलीभीत में पेट्रोल पंप सेल्समैन ने पुलिस को दी लूट की झूठी सूचना, जानें क्या हुआ जब जांच करने पहुंचे SP
Pilibhit News: पीलीभीत में पेट्रोल पंप सेल्समैन द्वारा लूट की झूठी सूचना देने पर उसे समझाइश देकर पुलिस ने छोड़ दिया है. सेल्समैन से कुछ लोगों ने पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट की थी.
Petrol Pump Robbery In Pilibhit: पीलीभीत (Pilibhit) में पेट्रोल पंप सेल्समैन से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पेट्रोल पंप सेल्समैन ने पुलिस को अपने साथ हुई लूट की घटना की झूठी सूचना दी जिसको लेकर पुलिस ने घटना स्थल पर लगे CCTV फुटेज की मदद व सेल्समैन से पूछताछ कर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया. घटना थाना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के रिछौला स्थित इंडिया पेट्राल पंप की है.
दरअसल थाना बीसलपुर क्षेत्र स्थित इंडिया पेट्रोल पंप के सेल्समैन संजीव कुमार ने पुलिस को अज्ञात चार बाइक सवार युवकों द्वारा बाइक में 150 व 250 रुपये का पेट्रोल डलवाने के बाद उससे करीब 12 हजार रुपए लूट लेकर भाग जाने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पेट्रोल पंप सेल्समैन से लूट की घटना पर एसपी दिनेश कुमार प्रभु ने घटना स्थल पर पहुंचकर CCTV फुटेज की जांच की और पीड़ित से पूछताछ की. इस दौरान सेल्समैन ने अपने कुछ रुपयों के लेन-देन को लेकर लूट की झूठी वारदात की सूचना पुलिस को देना स्वीकार किया. फिलहाल पुलिस ने सेल्समैन को हिदायत देकर थाने ले जाकर छोड़ दिया है.
SSP ने बताई यह बात
सेल्समैन ने बताया कि उसके साथ कुछ दो बाइकों पर चार अज्ञात युवकों ने के साथ मारपीट कर पेट्रोल पंप की लगभग 12 से 15 हजार की नगदी की लूट कर फरार हो गए हैं वहीं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया की पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को लेकर घटनास्थल पर लगे गए सीसीटीवी फुटेज कि मदद व पेट्रोल पंप सेल्समैन से पूछताछ के दौरान पता चला कि पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से कुछ लोगों ने पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट की है. लूट की घटना पूरी तरीके से झूठी है. मामले पर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
UP News: उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल, इन 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट