होटल में मटर पनीर की सब्जी में निकला हड्डी का टुकड़ा, एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस
पीलीभीत के एक नामचीन होटल में खाना खाते वक्त हड्डी का टुकड़ा निकला। इसकी शिकायत जब होटल मालिक से की गई तो उसने अभद्रता की। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
![होटल में मटर पनीर की सब्जी में निकला हड्डी का टुकड़ा, एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस pilibhit piece of bone found in a vegetable in the hotel होटल में मटर पनीर की सब्जी में निकला हड्डी का टुकड़ा, एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/12/30124602/hotel-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीलीभीत, एबीपी गंगा। शहर के नामचीन होटल सिल्वर लीफ में शाकाहारी भोजन में हड्डी निकलने का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने के आदेश पर घटना के करीब एक हफ्ते बाद थाना सुनगढी पुलिस ने होटल मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना करीब एक हफ्ते पूर्व की है। जिला अस्पताल में आयुष्मान विंग के जिला संयोजक प्रभारी डॉक्टर अटल मणि शुक्ला अपनी फैमिली के साथ होटल में डिनर कर रहे थे। डॉक्टर अटल मणि ने जैसे ही अपनी थाली में मटर पनीर परोसा तो देखा की उसमें हड्डी का टुकड़ा पड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत होटल के मैनेजर से की गई। होटल मैनेजर से शाकाहारी भोजन में हड्डी मिलने की शिकायत की गई तो होटल स्टाफ ने डॉक्टर के साथ अभद्रता की।
पीड़ित डॉक्टर अटल का आरोप है कि होटल सिल्वर लीफ में बर्थ-डे पार्टी थी। पार्टी के दौरान शाकाहारी भोजन में हड्डी का टुकड़ा निकला जिसकी शिकायत होटल मालिक से की गई तो वे अभद्र व्यवहार करने लगे। मामले की शिकायत एसपी से की गई। फिलहाल एसपी के आदेश के बाद होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
शाकाहारी भोजन में हड्डी निकलना इस नामचीन होटल का कोई नया कारनामा नहीं है इससे पहले भी इस होटल में मिर्ची पाउडर में ईंट का चूरा और नकली पनीर को लोकर खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की जा चुकी है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)