Pilibhit News: पैसों के लिए बैंककर्मी को किया अगवा, मना किया तो पीट-पीटकर ले ली जान, 7 आरोपी गिरफ्तार
Pilibhit News: पीलीभीत में निजी बैंक कर्मी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस केस में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Pilibhit Murder News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लापता निजी बैंक कर्मचारी की हत्या के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक बैंककर्मी जब अपने गांव वापस लौट रहा था तो आरोपियों ने उसे रास्ते में ही अगवा कर लिया और उससे पैसे मांगे. आरोपियों ने बैंककर्मी से उनके खाते में पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया और जब उसने मना किया तो उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
दरअसल पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले 40 साल मोहम्मद युसूफ अलीगढ़ में एक निजी बैंक में काम करते थे. 21 अक्टूबर को वह अपने गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया और 98,000 हजार रुपयों की डिमांड की. जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की और मौत के घाट उतार दिया. इधर जब युसूफ घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई, उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. जिसके बाद उन्होंने अमरिया थाने में बेटे की गुमशुदगी का केस दर्ज किया.
गन्ने के खेत से बरामद किया था शव
पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि लापता बैंक कर्मी के खाते से एक युवक के खाते में 98 हजार रुपये स्थानातंरित किए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने गौहनिया गांव से संजीव भारती नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सारी सच्चाई उगल दी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लापता बैंककर्मी का शव संतोषपुरा गांव के पास गन्ने के खेत से बरामद किया कर लिया.
पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने इस मामले में आरोपी संजीव भारती समेत सात लोगों को गिरफ्ता किया है. आरोपी संजीव हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ कई और मामले में भी दर्ज है. पुलिस इस मामले की तफ्दीश में जुट गई है. जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
UP Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में बिगड़ी हवा, AQI पहुंचा 350 के पार, जानें- प्रमुख शहरों का हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

