यूपी के पीलीभीत में इन दिनों पुलिस जिले में लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर सक्रिय नजर आ रही है. पीलीभीत पुलिस ने अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी गैंगस्टर साजिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से 07 अवैध तमंचा सहित 10 कारतूस बरामद किए गए हैं. घटना थाना गजरौला क्षेत्र की है.
दरअसल थाना का जोड़ा क्षेत्र में एसओजी टीम गजरौला थाना अध्यक्ष ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी के दौरान अवैध संस्थाओं व कारतूस के भी खरीद करने वाले शातिर बदमाश माजिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से सात तमंचे वह 10 कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोप है कि गैंगस्टर अपराधी डीजे कई दिनों से जसवीर सिंह सहित उसके साथियों के संपर्क में था जो लगातार ढाबा संचालक जसवीर को मादक पदार्थों की खरीद बिक्री में मदद करता था साथ ही अवैध हथियारों को भी सफाई करता था. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने गैंगस्टर अपराधी को धर दबोच कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सीओ सदर सतीश कुमार ने बताया अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में गजरौला थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी ने एसओजी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर छापेमारी के दौरान गैंगस्टर अपराधी माजिद को मौके से अवैध तमंचा की खरीद फ़रोख़्त करते हुए मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपी गजरौला थाना क्षेत्र में स्थित ढाबा संचालक जसवीर सिंह व उसके साथियों के साथ मादक पदार्थों व अवैध हथियारों की तस्करी करता था जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:
UP News: नंद गोपाल नंदी का राहुल गांधी पर तंज, कहा- वो पहले अपनी पार्टी को बचाने का अभियान चलाएं