Pilibhit News: पीलीभीत में फर्जी अपहरण की कहानी बना कर गोवा में ऐश कर रहा था युवक, गिरफ्तारी के बाद खुले बड़े राज
यूपी पुलिस ने पीलीभीत (Pilibhit) में फर्जी अपहरण की कहानी बनाकर गोवा (Goa) में ऐश कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उस व्यक्ति ने कई बड़े राज उगले हैं.
UP News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में अपहरण की फर्जी कहानी बनाकर गोवा (Goa) में ऐश कर रहे व्यक्ति को पुलिस (UP Police) ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसने गांव के ही लोगों से रुपए उधार ले रखे थे, जिसको लेकर उनसे रंजिश मान रहा था. रंजिशन अपने पिता से अपहरण की बात कहते हुए उन लोगों पर मुकदमा दर्ज करा कर षड्यंत्र रचा था. अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना थाना न्यूरिया क्षेत्र की है.
क्या है मामला?
दरअसल, थाना न्यूरिया क्षेत्र ग्राम मैदना निवासी ज्ञान प्रकाश पुत्र चुन्नीलाल ने बीते 12 जुलाई को अपने पुत्र के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें पुक्ष त्रिलोकचंद उर्फ विक्की की मोटरसाइकिल टनकपुर रोड कचहरी के पास सड़क किनारे मिलने की सूचना दी गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले लाल बहादुर और नारायण लाल सहित तमाम लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी अभियुक्त त्रिलोकचंद उर्फ विक्की को गोवा में मौज मस्ती करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
लिया था उधार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी त्रिलोक चंद उर्फ विक्की ने बताया कि गांव के ही रहने वाले लाल बहादुर और नारायण लाल से होली पर्व पर परंपरागत आयोजनों को लेकर उसकी रंजिश चल रही थी. साथ ही लाल बहादुर से उसने 35 हजार उधार लेने पर वापस नहीं लौट आए. वहीं नारायण लाल रुपए से 50 हजार की मांग कर धमकियां दे रहा था, दोनों पक्षों को झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने के लिए षड्यंत्र रच कर अपने अपहरण की झूठी कहानी घरवालों को बताते हुए पीलीभीत से भागकर गोवा गया. जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये खुले राज
आरोपी अभियोग गांव में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है. आरोपी आठवीं पास है, जो फेसबुक के जरिए लोगों को बहला-फुसलाकर उनके अकाउंट से फर्जी ट्रांजैक्शन कर लोगों से लोन बतौर पैसे भी उधार लेता है. आरोपी का कहना है कि उसके ऊपर काफी कर था. फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से उसने कई कंपनियों से भी लोन ले रखा था. जिसकी वजह से वह काफी परेशान था. इसलिए वह घर छोड़कर भाग कर अपने गांव के ही लोगों के लिए पैसे ना दे पाने की वजह से अपहरण की झूठी कहानी का षड्यंत्र रच दिया. घरवालों को भी अपहरण की कहानी की सूचना दी.
क्या बोले एसपी?
अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि बीते 12 जुलाई को थाना न्यूरिया क्षेत्र के रहने वाले ज्ञान प्रकाश ने अपने पुत्र त्रिलोकचंद उर्फ विक्की के गुमशुदगी की थाने पर सूचना दी थी. टनकपुर हाईवे पर उसकी मोटरसाइकिल बरामद होने की बात शिकायत में कही गई थी. शिकायती पत्र में गांव के ही रहने वाले लाल बहादुर और नारायण लाल सहित गांव के ही लोगों पर अपना की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसको लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
जिसके बाद आरोपी अभियुक्त को गोवा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने फेसबुक और सोशल मीडिया के जरिए तमाम लोगों से कर्ज ले रखा है. वहीं गांव के रहने वाले लाल बहादुर से 35 हजार उधार ले रखे थे. जबक दूसरी वाकी नारायण लाल से 50 हजार की धमकी देकर मांगना वाले फैसलों को वापस ना करने से इरादे से आरोपी ने षड्यंत्र रच कर दोनों पक्षों को के मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दे रहा था. जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-
'सुभासपा की वजह से सपा पूर्वांचल में जीती' वाले ओपी राजभर के बयान पर सपा विधायक का जवाब, कही ये बात