Pilibhit Conversion: पीलीभीत में किराए पर घर लेकर बंद कमरे धर्मांतरण का मामला सामने के आने के बाद पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश धारा 3 व 5 (1) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक यहां बंद कमरे में सत्संग की आड़ में धर्मातरण की कोशिश की जा रही थी, जिसके बाद हिन्दू संगठनों की इसकी भनक लग गई और उन्होंने जमकर हंगामा किया. 


घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र स्थित छत्रपति शिवाजी कॉलोनी की है, जहां रहने वाला गोरखपुर जनपद के निवासी गॉड्सन डेबिट अपने साथी कृष्ण कुमार के साथ एक किराये के कमरे में अन्य जनपदों से लोगों को बुलाकर सत्संग की आड़ में धर्मांतरण करवाने का काम कर रहा था, जिसकी सूचना पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ बंद कमरे में चल रहे सत्संग की आड़ में धर्मांतरण के खेल का उजागर कर जमकर हंगामा किया.


हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष ऋषि कनौजिया ने बताया कि यहां पर लोगों को राशन, फ्री स्वास्थ्य सेवाएं व पैसों का लालच देकर सत्संग की आढ़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था. 


पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया


पुलिस को सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुनगढ़ी जगत सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर सत्संग की आड़ में चल रहे धर्मांतरण के खेल पर रोक लगाते हुए दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश धारा 3 व 5 (1) के तहत केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर धर्मांतरण करने वाले अन्य ठिकानों की भी तलाश कर रही है. 


आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस


सीओ सिटी अंशु जैन ने कहा कि, सुनगढ़ी क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आया है, छत्रपति शिवाजी कॉलोनी निवासियों ने सूचना दी थी कुछ लोग एक किराए के घर में बंद कमरे में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का काम कर रहे हैं. प्रार्थना पत्र के आधार पर गोड्सन डेविड व उसके साथी कृष्ण कुमार के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विवेचना प्रचलित है और कार्रवाई की जा रही है.