Pilibhit Crime News: पीलीभीत में बीते दिनों लापता दलित छात्रा का शव तालाब में मिला था, जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतका का पास के ही गांव में रहने वाले लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन युवक ने शादी कर ने से इनकार कर दिया, जिससे आहत होकर छात्रा ने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी. 


मामला थाना सुनगढ़ी क्षेत्र स्थित गायबोझ इलाके कहा है जहां रहने वाले राम सिंह ने बीते 11 अक्टूबर को अज्ञात युवकों द्बारा अपनी बेटी को अगवा कर भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई थी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज खोजबीन शुरू की. जिसके बाद 16 अक्टूबर की शाम लड़की का शव गांव के बाहर एक तालाब में पड़ मिला. 


तालाब में मिला था छात्रा का शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर जब पीड़ित पिता से पूछताछ की गई तो उन्होंने पास के ग्राम लौकहा में रहने वाले धीरेंद्र सक्सेना का नाम बताते हुए उस पर शक जताया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आत्महत्या की पूरी कहानी सामने आ गई. 


पुलिस ने धीरेंद्र से जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने कबूल किया कि उसका मृतका से प्रेम प्रसंग चलता था. उसने अपने ममेरे भाई योगेश के हाथों उसके पास मोबाइल भी भिजवाया था, जिससे वो उससे फोन पर बात करता था. करीब पांच माह पहले ये बात दोनों के परिजनों को पता लग गई. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने उसकी शिकायत घरवालों से कर दी. लेकिन, उसके बाद भी दोनों फोन पर बात करते रहे. 


कुछ दिनों पहले छात्रा ने धीरेंद्र से शादी को लेकर जिद की तो धीरेंद्र ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. जिससे छात्रा आहत हुई और उसने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा मृतका को आत्म हत्या के लिए उकसाने व पॉक्सो एक्ट सहित संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं मामले में विवेचनात्मक कार्रवाई अभी जारी है.


वाराणसी में बनेगा देश का सबसे चौड़ा रेल-रोड पुल, 2642 करोड़ की लागत से होगा तैयार, कैबिनेट ने दी मंजूरी