पीलीभीत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दिनदहाड़े लूट करने वाले 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार
UP News: इस घटना के खुलासे के बाद अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की धर पकड़ के बाद पुलिस भी चैन की सांस लेकर वाह-वाही बटोर रही है.
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सरे राह चलते तमंचे के बल पर लूट करने वाले 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से दो चोरी की बाइक अवैध तमंचा कारतूस चाकू सहित लगभग 45 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाश रोहिताश कुमार व श्याम मिश्रा उर्फ देवू व प्रेम पाल अरुण सुनील के साथ मिलकर राह चलते लोगों से अवैध तमंचा व चाकू की नोक पर डरा धमकाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. सभी अभियुक्त बरखेड़ा थाना क्षेत्र के आसपास के ही रहने वाले हैं.
बीते दिनों गन्ना किसान के द्वारा इन्हीं बदमाशो ने किसान से उसका मोबाइल व 30 हजार की नकदी लूट कर मौके से फरार हो गए थे. जिसकी सूचना पर पीड़ित किसान की तहरीर के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की और आसपास ही घटनाओं को लेकर भी आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ग्रामीणों ने ली अब राहत की सांस
इस घटना के खुलासे के बाद अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की धर पकड़ के बाद पुलिस भी चैन की सांस लेकर वाह-वाही बटोर रही है.
जानें क्या बोली पुलिस
सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया ने बताया कि बरखेड़ा क्षेत्र में 13 जनवरी को एक गन्ना किसान से 30 हजार व एक मोबाइल लूट की घटना हुई थी. जिसको लेकर दो अन्य लूट की घटनाओं की जांच करते हुए सर्विलांस टीम व एसओजी टीम ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से चोरी की दो बाइक दो, अवैध तमंचा कारतूस सहित चाकू बरामद किया गया है.
'हम चाकर रघुवीर के', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर CM योगी ने शेयर की खास तस्वीर