UP Election 2022: दिवंगत मंत्री के बेटे को टिकट न मिलने पर सपाइयों का पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन, 250 पर केस दर्ज
सपा से टिकट मांग रहे दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद के बेटे को टिकट न मिलने को लेकर उनकी बेटी बुशरा सहित सैकड़ों समर्थकों ने भीड़ जमा कर विरोध प्रदर्शन किया.
![UP Election 2022: दिवंगत मंत्री के बेटे को टिकट न मिलने पर सपाइयों का पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन, 250 पर केस दर्ज Pilibhit police case against 250 for violation code of conduct Law College of late Haji Riaz Ahmed ANN UP Election 2022: दिवंगत मंत्री के बेटे को टिकट न मिलने पर सपाइयों का पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन, 250 पर केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/6ea28b2013d034ecf9e2f8dc59424220_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: पीलीभीत में सपा उम्मीदवार घोषित होने के बाद सपा के दिवंगत कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद के लॉ कॉलेज में बिना अनुमति आचार संहिता का उल्लंघन कर सैकड़ों सपाईयों की भीड़ जुटा कर विरोध प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने 19 नामजद सहित 250 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सपा से टिकट मांग रहे दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद के बेटे को टिकट न मिलने को लेकर उनकी बेटी बुशरा सहित सैकड़ों समर्थकों ने भीड़ जमा कर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसको लेकर केस दर्ज किया गया है.
वीडियो वायरल
आचार संहिता का उल्लंघन पीलीभीत जिले के कद्वावर मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद के लॉ कॉलेज में हुआ. वहां दिवंगत मंत्री हाजी रियाज अहमद की बेटी बुशरा के नेतृत्व में सैकड़ो सपा नेता साथ मिलकर बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन कर चुनावी माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद उप निरीक्षक विनोद कुमार की तहरीर पर थाना कोतवाली क्षेत्र में 19 नामजद सहित 250 अज्ञात सपा नेताओं पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
अखिलेश ने मुसलमानों के साथ छल किया-बुशरा
दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद की बेटी बुशरा ने बताया कि उनके पिता हाजी रियाज अहमद ने कई साल सपा में रहकर काम किया और आज उनके न रहने के बाद उनकी विरासत सीट से उनका बेटा शान ए अली टिकट का हकदार था उसे टिकट न देकर अखिलेश यादव ने मुसलमानों के साथ छल किया है. इसलिए अपने समर्थकों के साथ बैठक की है और जनता की आवाज पर चुनाव लड़ेंगी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)