Pilibhit News: पीलीभीत में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ बदमाश, फिर ऐसे चकमा देकर हुआ फरार
पीलीभीत में सुबह तड़के चेकिंग के दौरान पुलिस और शातिर बदमाशों की मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल को सीएचसी में इलाज के लिए पुलिस ने भर्ती कराया.
UP Crime News: पीलीभीत (Pilibhit) में सुबह तड़के चेकिंग के दौरान पुलिस (Police) और शातिर बदमाशों की मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल को सीएचसी (CHC) में इलाज के लिए पुलिस ने भर्ती कराया. उसी दौरान दूसरा बदमाश मौका पाकर वहां से भाग निकला, पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घयाल हुआ है. घटना थाना अमरिया (Amaria) क्षेत्र के बिरहैनी गांव की है.
कैसे हुई घटना
सुबह के वक्त पुलिस अपने चेकिंग अभियान में जुटी थी. उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों की पुलिस से चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. मौके पर ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग करते हुए बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एक बदमाश के मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली जा लगी. जिसको पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया है. वहीं उसका दूसरा साथी मौका देख पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है.
क्या बोली पुलिस
पुलिस के मुताबिक आरोपी बदमाश जसवीर सिंह उर्फ जस्सी राह चलते तमंचे के बल पर राहगीरों से लूट पाट कर बाइकों की चोरी करता था. जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर जल्द ही इन बदमाश गैंग का खुलासा करने की बात कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया सुबह चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने रोका. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है. उसका दूसरा साथी मौके से भाग निकला है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपी राह चलते तमंचे के बल पर लोगों से लूटपाट करते थे.
ये भी पढ़ें-
UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट की रोक के बाद भी बुलंदशहर में चला बुलडोजर, कोर्ट ने लगाई अफसरों को फटकार