पीलीभीत, एबीपी गंगा। पीलीभीत में चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर चलती बाइक से महिला को खींचने का आरोप लगा है. बाइक सहित महिला सड़क पर गिरी. जिससे वह गंभीर घायल हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल ने भी महिला के साथ बदमतीजी की. आरोप है कि उन्होंने घायल महिला को अस्पताल एंम्बुलेस से ना भेजकर कर जबरदस्ती महिला की बांह पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठाया. जबकि मौके पर महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थीं, इसके बावजूद कोतवाल महिला को काफी देर तक खींचते रहे. फिलहाल, घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. फिलहाल मामले में जांच की बात कही जा रही है. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह रेलवे क्रॉसिंग की है.


दरअसल पीलीभीत का रहने वाला देवनंदन अपनी पत्नी माया देवी के साथ बाइक से अमरिया से आ रहा था. तभी ईदगाह क्रॉसिंग के पास पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. पुलिसकर्मी ने देवनंदन को रुकने का इशारा किया. इससे पहले देवनंदन बाइक रोकता आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने मायादेवी की साड़ी पकड़ कर खींच ली.


जिससे मोटरसाइकिल चालक देवनंदन का संतुलन बिगड़ गया. वहीं, उसकी पत्नी माया देवी बाइक से गिर पड़ी. जिससे मायादेवी के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं. ये देख आरोपी पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए. महिला के पति ने फोन कर परिजनों को बुलाया. जिसके बाद ये लोग घायल महिला को बीच सड़क पर ही लिटाकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.


घायल महिला को देख वहां भीड़ जमा हो गई और सड़क पर जाम लग गया. जाम की सूचना पर शहर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल महिला को बाजू से पकड़कर जबरन उठा लिय और गाड़ी में बैठा लिया. इस दौरान कोतवाल पर वहां मौजूद महिलाओं से भी बदतमीजी का आरोप है.
फिलहाल, घायल महिला का इलाज करवाया जा रहा है. इसके साथ ही पूरे बवाल की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन पुलिस की शिकायत का मामला होने के कारण अधिकारी कैमरे पर कुछ बोलने से कतराने लगे. उधर, डॉक्टर के मुताबिक महिला की हालत ठीक है, हालांकि उन्हें कुछ चोट जरूर आई हैं.


ये भी पढ़ेंः


यूपी में बाहुबली मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की टेढ़ी नजर, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

यूपी: पीलीभीत में बाढ़ राहत कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, गरीबों को जल्द मदद का आश्वासन