Pilibhit Police Recovered Minor Girls: पीलीभीत में बीते एक सप्ताह से गायब नाबालिग सगी तीन बहनों को आज पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि तीनों लड़कियों को भगाने का आरोप दूसरे समुदाय के चार युवकों पर लगा है, जिसमें एक युवक को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के बाद ये पता चलेगा कि मामला लव जिहाद से जुड़ा है या कुछ और वजह है. मामला थाना सदर कोतवाली क्षेत्र का है.
पिता ने की शिकायत
पीलीभीत जिला महिला अस्पताल में माली के रूप में काम करने वाले गोविंद की तीन नाबालिग लड़कियां अचानक लापता हो गई थी. जब लड़कियां गायब हुई उस समय गोविंद ड्यूटी पर था. बीती एक तारीख को जब गोविंद ड्यूटी के बाद अपने घर पंहुचा तो,13 15, और 17 साल की तीनों लड़कियां घर में नहीं मिली. पिता ने हर जगह अपनी बेटियों की तलाश की पर बेटियों का सुराग नहीं मिला. फिर पिता को जानकारी मिली उसकी तीनों बेटियों को दूसरे समुदाय के ही कामिल, दानिश, आदिल और रेशू बहला फुसलाकर कर ले गए हैं. परेशान होकर पिता ने बीती 6 तारीख को थाना कोतवाली में चारों के खिलाफ शिकायत की.
एक्शन में आई पुलिस
मामला दो समुदायों का जुड़ा होने के कारण पुलिस फौरन एक्शन में आई और तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया. एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है. पिता ने आरोप लगया की चारों लड़के उसकी तीनों नाबालिग लड़कियों को भगाकर ले गए थे और घर का समान भी ले गए थे. मामले में लोकलाज के कारण पिता मीडिया के सामने नहीं आ रहा है. वहीं, पुलिस अधीक्षक किरिट राठौर का कहना कि तीनों सगी बहनों को दूसरे समुदाय के लड़के ले गए थे. मामला लव जिहाद का है ये जांच के बाद पता चलेगा. लड़कियों से लगातार पूछताछ जारी है. फिलहाल, ये मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है.
बयान के बाद साफ होगी स्थिति
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत किरिट राठौर का कहना है कि सगी नाबालिग लड़कियों को बरामद कर एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है. मामला लव जिहाद का है या कुछ और ये अब जांच में पता चलेगा. तीनों नाबालिग लड़कियों के न्यायालय में बयान करने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी, उसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Deepotsava in Ayodhya: अयोध्या में एक सप्ताह चलेगा भव्य दीपोत्सव, योगी सरकार कर रही है बड़ी तैयारी
पानी की टंकी में छिपाकर लाया जा रहा 1600 किलो गांजा, पुलिस ने अन्तरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया