हाईकोर्ट के आदेश पर पीलीभीत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धार्मिक स्थलों से हटाए गए 133 लाउडस्पीकर
Pilibhit Police Action: पीलीभीत पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने एक अनूठी मिसाल पेश की है, जानें पूरा मामला?
Pilibhit News Today: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में उच्च न्यायलय के आदेश का पालन करते हुए पीलीभीत में भी पुलिस प्रशासन ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई शुरू की है.
इस कार्रवाई के दौरान पीलीभीत पुलिस ने धार्मिक स्थलों से 133 लाउडस्पीकरों को हटाकर सभी को नोटिस जारी किया है. पुलिस की कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने एक अनूठी मिसाल पेश की है.
'हटाए गए 133 साउंड सिस्टम'
दरअसल, पीलीभीत में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस प्रशासन ने जिले के 16 थानों के अंतर्गत आने वाले सभी धार्मिक स्थलों पर अभियान चलाया. इस दौरान पीलीभीत पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को उतरवाने की कार्रवाई की गई और पूरे जिले से लगभग 133 साउंड सिस्टम उतरवाया गया.
पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकरों और साउंड सिस्टम को स्कूल कॉलेजों को में दिया. पुलिस ने संबंधित धार्मिक स्थलों को नोटिस भी थमाया है. पुलिस के जरिये इन स्थलों के परिसर तक ही सीमित आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाने की सख्त हिदायत दी है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करवाते हुए सभी धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले ध्वनि नियंत्रक यंत्रों को हटवाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि अभी तक पूरे जिले में 133 ध्वनि यंत्रों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से उतरवाने की कार्रवाई की गई है.
पीलीभीत अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी धार्मिक स्थलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रांगण परिसर की सीमा तक ही या तय मानक के अनुरूप लाउडस्पीकर बजाने और इसकी आवाज को नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं.