पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बीते दिनों होटल में महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसके चलते आरोपी महेश नाम के युवक ने महिला की होटल में गला दबा कर हत्या कर होटल के पिछले दरवाजे से भाग निकला था. घटना के बाद से पुलिस ने मृतक महिला के पोस्टर चस्पा कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.
पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि आरोपी ने बीती 23 जुलाई को थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुमार होटल में 35 वर्षीय सुशीला देवी के साथ फर्जी आईडी दिखा कर कमरा नं. 117 बुक करवाया था. जहां उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और होटल के पिछले रास्ते से फरार हो गया.
जिसके बाद घटना पर पहुंची पुलिस ने मामले की खोजबीन शुरू की और मृतक महिला की पहचान न होने पर महिला की शिनाख्त के लिए पोस्टर चस्पा कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी. जिसके बाद महिला की पहचान कर परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस की मानें तो आरोपी युवक का महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर महिला लगातार युवक से पैसों की डिमांड कर रही थी, जिसके चलते महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई.
मामले में पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार राठौर का कहना है कि बीते 23 जुलाई को थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के कुमार होटल में महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी, जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर महिला की शिनाख्त के लिए शहर में पोस्टर चस्पा कर छान बीन की गई और घटना का खुलासा करते हुए थाना जहानाबाद क्षेत्र निवासी महेश मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः
लोकसभा सीटें बढ़ाए जाने की चर्चा, जानिए क्या है ऐसा करने की संवैधानिक प्रक्रिया