Pilibhit News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत में अवैध रूप से संचालित नामचीन नर्सिंग होम (nursing home) को अधिकारियों के निरीक्षण के बाद सील कर दिया गया है. बता दें कि अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में बिना रजिस्ट्रेशन के ही मरीजों से इलाज के नाम पर ठगी कर पैसे की वसूली की जाती थी. इसे लेकर सीएमओ आलोक शर्मा ने कार्रवाई कर सील कर दिया है. मामला थाना बिलसंडा क्षेत्र (Police Station Bilsanda) के नामचीन धन्वंतरि हेल्थ केयर नर्सिंग होम का है.


किसने की थी शिकायत
दरअसल थाना बिलसंडा क्षेत्र के निवासी ग्राम फिरसाह चुर्राहा पीड़िता सविता पुत्री स्व. शंकर लाल ने शिकायत की थी कि बिलसंडा क्षेत्र में स्थित सरकारी समुदायिक केंद्र के निकट बीते कई वर्षो से रसूखदार रामदीन नाम का शख्स धन्वंतरि हेल्थ केयर अवैध रूप से संचालित कर रहा है. यहां बिना पंजीकरण के ही मरीजो से ईलाज के नाम पर धन वसूली करता है. 




Delhi-NCR में अभी गर्मी के सितम से नहीं मिलेगी राहत, जानिए कब हो सकती है बारिश


बिना प्रशिक्षित डॉक्टर मिला
इसे लेकर बिलसंडा सीएचसी इंचार्ज के साथ एसडीएम और पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी के दौरान रिपोर्ट पेश की. मौके पर बिना रजिस्ट्रेशन और बिना प्रशिक्षित डॉक्टर की उपस्थिति मिलने पर अवैध रूप से संचालित अस्पताल को सील कर दिया गया है. साथ ही आरोपी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 




सीएमओ ने क्या बताया
सीएमओ आलोक शर्मा ने में बताया कि थाना बिलसंडा क्षेत्र में धन्वंतरि नामक नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित हो रहा था. इसे लेकर वहां की एक महिला पीड़िता सविता द्वारा शिकाययत की गई थी कि बिना मानक रजिस्ट्रेशन के ही रामदीन नाम का युवक इसे अवैध रूप से संचालित कर रहा है. मामले को लेकर बिलसंडा सीएचसी प्रभारी और एसडीएम बीसलपुर तहसील को भेजकर जांच करवाई गई जिसमें तथ्य सही पाए गए. इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए नर्सिंग होम को सील कर दिया है.


UP: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बाद अब रुला रही हैं सब्जियों की कीमतें, सौ रुपये में बिक रही ये सब्जियां