Pilibhit News: पीलीभीत में पुलिस पर व्यापारी से मारपीट कर बदसलूकी का आरोप, व्यापारियों ने थाने में जमकर किया हंगामा
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में सिपाहियों पर व्यापारी से मारपीट कर अभद्रता करने का आरोप लगा है. इसे लेकर व्यापारियों ने घायल को थाने में ले जाकर जमकर हंगामा किया.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पीलीभीत (Pilibhit) के थाने में तैनात सिपाहियों पर व्यापारी से मारपीट कर अभद्रता करने का आरोप लगा है. इसे लेकर व्यापारियों ने घायल को थाने में ले जाकर जमकर हंगामा करते हुए पीड़ित व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने पीड़ित व्यापारी पर ही शराब पीकर हंगामा करने की बात कहते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है. घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के छतरी चौराहे की है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल थाना सुनगढ़ी क्षेत्र निवासी हरीश निमरानी का आरोप है कि वे बीती रात कानपुर से लौटे अपने भाई को लेने के लिए छतरी चौराहे पर पहुंचे तो वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही कौशलेंद्र सिंह और उसके साथियों ने अभद्रता कर मारपीट करनी शुरू कर दी. जब व्यापारी ने पुलिस के जवानों से मारपीट और अभद्रता का विरोध किया तो पुलिस ने दोनों भाइयों को थाने में ले जाकर जमकर उनकी पिटाई कर दी.
हिंदुओं को लेकर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, सरकार पर आरोप लगाते हुए मुसलमानों से की ये अपील
पीड़ित पर ही लगा दिया आरोप
घटना की सूचना पर शनिवार थाना दिवस के दौरान व्यापारियों ने थाने में हंगामा करते हुए आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं थाना समाधान दिवस में मौजूद एसडीएम और सीओ ने पीड़ित व्यापारी पर ही शराब के नशे में धुत होकर पुलिस से अभद्रता करने की बात कहते हुए जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिए है.
पीड़ित ने क्या बताया
पीड़ित मोबाइल व्यापारी हरीश निमरानी ने बताया कि, बीती रात वह अपने भाई शानू को छतरी चौराहे से लेने गया था जो कानपुर से वापस लौटा था. उसी दौरान चाय की दुकान पर छतरी चौराहे के पास पुलिस ने उसके भाई से अभद्रता कर उसके साथ मारपीट की. जब इस बात का उसने विरोध किया तो दोनों भाइयों को थाने ले जाकर पुलिस ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इसके बाद पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया जिसको लेकर सभी व्यापारियों ने आज थाने में जमकर हंगामा किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दूसरे पीड़ित ने क्या बताया
पीड़ित शानू ने बताया कि वह देर रात कानपुर से पीलीभीत वापस लौटा था और अपने भाई का छतरी चौराहे पर इंतजार कर रहा था. उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात कौशलेंद्र सिंह और उसके साथी सिपाहियों ने उससे अभद्रता कर मारपीट करनी शुरू कर दी. इसके बाद उसका भाई मौके पर पहुंचा तो उसे भी अवध नगर थाने ले जाकर दोनों भाइयों को बुरी तरह पीटा. इसको लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो उनपर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया.
सीओ सिटी ने क्या कहा
सीओ सिटी सुनील कुमार दत्त ने पूरे मामले को शांत कराते हुए बताया कि बीती रात करीब 2 बजे हर हरीश निमरानी नाम के युवक ने पुलिस के साथ शराब के नशे में मारपीट की है जिसको लेकर तहरीर प्राप्त हो गई है. मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित का ही चालान कर दिया
बता दें कि, सिपाहियों के कारनामे की तस्वीर और व्यापारियों पर बरसाई गई लाठियों के निशान अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं. खाकी के इस शर्मनाक कारनामे को लेकर पुलिस की काफी फजीहत भी हो रही है. अब तक आरोपी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि व्यापारी के खिलाफ पुलिस ने चालान करने की कार्रवाई जरूर कर दी है.