(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pilibhit News: युवती की तहरीर पर जांच करने गई पुलिस पर परिजनों ने किया हमला, हिरासत में लिए गए पांच लोग
Pilibhit News: पीलीभीत में पुलिस पर युवती के परिजनों ने हमला कर दिया है. पुलिस एक मामले में जांच करने पहुंची थी. मामले में पुलिस को जमकर पीटा गया है और उसकी वर्दी भी फट गई है.
Pilibhit Crime News: पीलीभीत में पुलिस पर युवती के परिजनों ने उस समय हमला कर दिया जब पुलिस जांच पड़ताल करने पहुंची थी. मामले में पुलिस को जमकर पीटा गया है. जिससे उसकी वर्दी फट गई और नेम पट्टी भी जमीन पर गिर गई. पिटाई से बौखलाई पुलिस ने बाद में युवती के परिजनों के घर जाकर जमकर तांडव मचाया. युवती के परिजनों को बुरी तरह पीटने का आरोप पुलिस पर लगा है. फिलहाल पुलिस ने युवती की तहरीर पर युवती के ही पिता-भाई और परिजनों के खिलाफ नामजद 307 की गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
युवती ने दी थी तहरीर
दरअसल पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगवंतापुर गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता और अन्य लोग उस पर शक करते हैं. इस कारण बीती रात परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित युवती पड़ोस के ही रहने वाले शख्स आयुब के घर में छिप गई. आरोप है कि रात के 10:00 बजे उसके पिता और अन्य लोग शख्स के घर में घुस गए और पीड़ित युवती को मारपीट कर घर से बाहर लाने लगे. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पूरनपुर थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची.
इनके साथ भी की मारपीट
आरोप है पुलिस के सामने ही युवती पक्ष के लोग युवती पर जान से मारने की नियत से हमलावर हो गए. इस बीच जब आयूब के परिवारजन बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने पर पुलिस कर्मियों को भी मारा पीटा गया. वहीं युवती के परिजनों की मानें तो पुलिस ने बाद में दबिश देकर घर में तांडव मचाया और महिलाओं को भी नहीं बख्शा.
इसकी गवाही महिलाओं के चोट के निशान बयां कर रहे हैं. साथ ही घर का सामान तहस-नहस कर तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने युवती की तहरीर पर ही पिता-भाई सहित सात नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.
क्षेत्राधिकारी ने दी ये जानकारी
पूरनपुर क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बीते 1 जून की रात पुलिस को युवती द्वारा शिकायत दी गई कि उसके परिजन उस पर शक करते हुए उससे मारपीट कर रहे हैं. घटना से जुड़े करीब 5 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है. वहीं एक पीड़िता का कहना है कि बीती रात युवती द्वारा पुलिस से अपने ही परिवार के भाइयों द्वारा उसका उत्पीड़न कर मारपीट करने की शिकायत की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती की तलाश शुरू की.
पुलिस ने घर में घुसकर हम लोगों से मारपीट करना शुरू कर दी. घटना को लेकर शिकायत के बाद महिला पुलिस भी मौके पर नहीं आई थी. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी परिजनों पर ही केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें-
UP MLC Election 2022: विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव की तारीख का एलान, 20 जून को वोटिंग और नतीजे