(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: चुनाव से पहले बसपा को झटका- पूर्व जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल, लगाया ये आरोप
बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान ने बसपा नेताओं को सम्म्मनित कर बीएसपी के पूर्व जिलाध्यक्ष व बरेली मंडल के कॉर्डिनेटर सहित सैकड़ों की संख्या में बसपा कार्यकर्ताओ को बीजेपी में शामिल कराया.
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी करते ही चुनाव की घोषणा के बाद नेता अपना दमखम दिखाने में जुटे हैं. पूरनपुर विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान ने एक निजी बैंकट हॉल में कार्यकर्ताओ को इकट्ठा किया. बसपा नेताओं को सम्म्मनित कर बीएसपी के पूर्व जिलाध्यक्ष व बरेली मंडल के कॉर्डिनेटर सहित सैकड़ों की संख्या में बसपा कार्यकर्ताओ को बीजेपी में शामिल कराया. पासवान ने 2022 में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने की बात कही.
कोरोना नियमों का हुआ उल्लंघन
नेताजी जी तो मास्क लगाए दिखाई दिए लेकिन आयोग के नियमों सहित कोविड गाइडलाइन को दर किनार करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करना भूल गए. यही नहीं जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं ने मास्क भी नही लगा रखा था. बीजेपी विधायक ने कैमरे पर कार्यकर्ताओं का बड़ा सम्मेलन करने का भी एलान कर दिया. सीधे तौर पर यहां आयोग व कोविड नियमों का उल्लंघन दिखाई पड़ा.
बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि बर्षों से बीएसपी में काम करने के बाद भी उन्हें सम्मान नहीं मिला. सम्मान न मिलने पर बीजेपी सरकार के सबका साथ सबका विकास का नारा साथ में लेते हुए सैकड़ों की संख्या में बसपा छोड़कर आए कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: बीजेपी ने दिया सपा और कांग्रेस को बड़ा झटका, इन विधायकों को पार्टी में शामिल कराया