Pilibhit News: जंगल में अवैध असलहा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 9 तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पूरनपुर थाना क्षेत्र के जंगल के बीचों बीच ढका चांट गांव में अवैध असलहा बनाये जाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. पुलिस ने अवैध असलहा बरामद किया और आरोपी युवक इन्द्रपाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
Pilibhit News: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन ने अपनी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. मुखबिर की सूचना पर पूरनपुर थाना क्षेत्र के जंगल के बीचों बीच ढका चांट गांव में अवैध असलहा बनाये जाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. पुलिस ने वहां पहुंचकर मौके से अवैध असलहा बरामद किया और फैक्ट्री में काम कर रहे आरोपी युवक इन्द्रपाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी युवक को जेल भेजा गया
कुल नौ अवैध असलहा सहित तमंचा बनाने के उपकरण और मशीनों को बरामद करके आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त से फरार हुए आरोपी के बारे पूछताछ की जा रही है. उसकी तलाशी ली जा रही है. बता दे थाना पूरनपुर के ढका चांट गांव में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री बीते कई वर्षों से चली आ रही थी. जंगलों के बीच बसे इस गांव में अक्सर पुलिस भी ध्यान नहीं दे रही थी.
जांच पड़ताल जारी
शासन से लगातार अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा था. इसके तहत वर्षों से अवैध रूप से संचालित हो रही इस अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी कर आरोपी उपकरण बनाने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में सीओ पूरनपुर वीरेंद्र विक्रम सिंह, थानाध्यक्ष के साथ पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रहे हैं.
सीओ पूरनपुर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के निर्देशन में अपराधियों पर धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें अवैध असलहा सम्बंधित कार्रवाई भी जा रही है. उसी के चलते उपनिरीक्षक टीम के साथ गांव ढका चांट में दबिश देकर मौके से इंद्रपाल नाम के शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही आरोपी के पास से नौ अवैध असलहे सहित तमंचा बनाने के उपकरण और मशीनो को जब्त कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Noida News: चचेरे भाई की हत्या के आरोपी दोनों भाइयों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया