Rakesh Tikait in Pilibhit: सरकार पर बरसे राकेश टिकैत, कहा- नस्ल और फसल बचानी है तो करना पड़ेगा आंदोलन
Farmers Protest: पीलीभीत (Pilibhit) में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि यहां के किसानों का गन्ना भुगतान अब तक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि नस्ल और फसल (Crop) बचानी है तो आंदोलन करना पड़ेगा.
![Rakesh Tikait in Pilibhit: सरकार पर बरसे राकेश टिकैत, कहा- नस्ल और फसल बचानी है तो करना पड़ेगा आंदोलन Pilibhit: Rakesh Tikait attacks central government, know in details ann Rakesh Tikait in Pilibhit: सरकार पर बरसे राकेश टिकैत, कहा- नस्ल और फसल बचानी है तो करना पड़ेगा आंदोलन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/19/16c95004bd4e2ac8bde47490fcd2e1cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakesh Tikait Pilibhit Visit: पीलीभीत (Pilibhit) में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का किसानों ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान किसानों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए. किसान नेता राकेश टिकैत पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र में पड़ने वाले अमन बैंक्वेट हॉल ( Banquet Hall) पहुंचे जहां उन्होंने अपने भाषण में कहा कि, सरकार चाहती है गांव से किसानों (Farmers) की जमीन (Land) छीन ली जाए. नस्ल और फसल (Crop) बचानी है तो आंदोलन करना पड़ेगा. सब लोग दिल्ली के आंदोलन में शरीक हों. राकेश टिकैत का पीलीभीत दौरा दिल्ली (Delhi) में किसान आंदोलन (Farmers Movement) को मजबूती देने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
किसानों का गन्ना भुगतान अब तक नहीं हुआ है
राकेश टिकैत ने कहा कि यहां के किसानों का गन्ना भुगतान अब तक नहीं हुआ. धान खरीद आ गई है, क्रय केन्द्र अब तक तय नहीं हुए. समय से क्रय केन्द्र खुलेंगे नहीं. क्रय केन्द्र खुलेंगे तो नेताओं के कहने पर खुलेंगे जिसके बाद खरीद नहीं होगी. किसान कम कीमत पर फसल बेचेगा, व्यापारी मोटा मुनाफा कमाएंगे. उन्होंने कहा कि हम यहां पर किसानों से मिलने आए हैं.
शराब के ठेके तो खुलेंगे लेकिन स्कूल नहीं खुलें
सांसद वरूण गांधी के किसानों के समर्थन में लिखी चिठ्ठी के सवाल पर टिकैत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी होगी, किसानों की बात कही होगी, बहुत से लोग चिट्ठी लिख रहे हैं. कुछ लोग छुपकर कह रहे हैं, कुछ लोग खुलकर कह रहे हैं. गांव में जब एमएलए या एमपी जाते हैं तो लोग इनसे कहते हैं, ये ऊपर कहते हैं. राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि हालत खराब हैं शराब के ठेके तो खुलेंगे लेकिन स्कूल नहीं खुलेंगे.
ये भी पढ़ें:
UP Politics: बीजेपी सांसद ने कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना, 'अब्बा जान' को लेकर दिया ये बयान
CM Yogi Adityanath ने रखा सरकार के कामकाज का ब्यौरा, कहा- सभी वर्गों को मिला सरकारी योजना का लाभ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)