Wrestlers Protest News: पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे किसान नेता नरेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने पहलवानों की गिरफ्तारी की निंदा की. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार अपने लोगों को बचा रही है. पहलवानों के आंदोलन जारी रहने पर राकेश टिकैत ने खाप का साथ देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज होने के बावजूद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी नहीं हुई.


पहलवानों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा- राकेश टिकैत


राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवान शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे. उनकी बात सुनी जानी चाहिए थी. पुलिस ने बीजेपी सांसद को गिरफ्तार करने के बजाए शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे पहलवानों को गिरफ्तार किया. किसान नेता लखीमपुर जाते समय बीती रात पीलीभीत के एक गुरुद्वारे में रुके थे. पीलीभीत में रुकने के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पहलवानों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. समर्थन जुटाने के लिए खाप पंचायतें की जाएंगी.


'खाप पंचायतों में एमएसपी वृद्धि का मुद्दा भी उठाया जाएगा'


खाप पंचायतों में एमएसपी बढ़ोतरी का मुद्दा भी उठाया जाएगा. उन्होंने प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की. राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन कभी खत्म नहीं होते हैं. बता दें कि किसान नेता नरेश टिकैत (Naresh Tikait) की दखलअंदाजी के बाद प्रदर्शनकारी पहलवान गंगा में मेडल बहाए बिना हरिद्वार से वापस लौट गए हैं. साक्षी मलिक ने ट्विटर हैंडल पर जारी बयान में मंगलवार शाम छह बजे पदकों को पवित्र नदी में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जाने की घोषणा की थी. प्रदर्शनकारी पहलवान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मांग पर अड़े हुए हैं. किसान नेता नरेश टिकैत ने केंद्र सरकार को पांच दिनों का अल्टीमेटम दिया है.


Atiq Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों से SIT फिर करेगी पूछताछ! इन 8 सवालों के जरिए तलाशेगी सुराग