UP Election 2022: पीलीभीत में जिले की चारों सीटों के उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगने पहुंचे बीजेपी के स्टार प्रचारक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. उन्होंने सभा में जनता को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. वहीं मंच से सदर विधायक सजंय सिंह की तारीफ भी की. उन्होंने बीजेपी सरकार की योजनाओं को बताते हुए शहर की मुख्य बाजार से लेकर रोड शो के दौरान डोर टू डोर जन सम्पर्क किया. इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी के लिए वोट समर्थन की अपील की. इस जन संपर्क अभियान में भारी भीड़ देखने को मिली और कोविड नियमों की धज्जियां भी उड़ाई गई.


संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी पर हमला बोला 


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं राजनीति सरकार बनाने के लिए नहीं समाज बनाने के लिए करता हूं. 1991 में जब मैं शिक्षा मंत्री था तो मैंने एक प्रस्ताव तैयार किया कि जो नकल करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जो रिजल्ट 75 से 80 फीसदी आता था वह 14 फीसदी रह गया. मैंने कहा 1 साल, 2 साल या 3 साल के बाद यह 90% हो जाएगा. लोगों ने मेहनत की. लालटेन से पढ़ाई की और रिजल्ट आया. लेकिन चुनावी समय के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह ने इस नकल विरोधी कानून को समाप्त कर दिया.


राजनाथ सिंह बोले, देश को यह लोग बांटना चाहते हैं


मैं नेता की नहीं पार्टी की बात करता हूं. मैं पूछना चाहता हूं जब आप की हुकूमत आती है तो गुंडागर्दी क्यों बढ़ जाती है. दंगे क्यों होते हैं. माता-बहनों की इज्जत लूटी जाती है. राजनीति जाति या मजहब की नहीं करनी चाहिए. देश को यह लोग बांटना चाहते हैं.


बीजेपी की सरकार में रोजगार के अवसर मिलेंगे


भारतीय जनता पार्टी की सरकार में रोजगार के अवसर मिलेंगे. कल ही बजट आया है. जब बीजेपी की सरकार आती है तब विकास योगासन करने लगता है. हमारे देश में 84 मान्यता प्राप्त योगासन हैं. एक योगासन समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ दिया है शीर्षासन, क्योंकि वह विकास हुआ भी तो साफ कर देंगे और उल्टा कर देंगे. इसलिए उनके लिए एक ही योगासन छोड़ा है.


ये भी पढ़ें- 


UP Election: 'अगर SP की सरकार होती, तो क्या...', अतरौली में गृह मंत्री अमित शाह ने किया अखिलेश यादव पर जोरदार हमला


ABP C Voter Survey: क्या गर्मी और चर्बी का बयान यूपी के असली मुद्दे से चुनाव को भटकाने वाला है? लोगों के जवाब ने चौंकाया