UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में सत्संग की आड़ में धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाते हुए हिन्दू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सत्संग की आड़ में चल रहे धर्म परिवर्तन के खेल को रोकते हुए वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. इसके बाद दो मुख्य आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र स्थित छत्रपति शिवाजी कॉलोनी की है.


छत्रपति शिवाजी कॉलोनी के एक बंद मकान के भीतर सत्संग की आड़ में दूसरे जिलों से आए लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया चल रही थी. इस बीच सूचना पर पहुंचे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष जगत सिंह अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और कॉलोनी में बंद मकान के भीतर चल रहे सत्संग को बंद करवाते हुए लोगों से पूछताछ कर दो मुख्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.


फ्री राशन और इलाज का दिया जा रहा था लालच


मुख्य आरोपी की पहचान गोडसन डेविड, पुत्र राकेश डेविड, निवासी जिला गोरखपुर गांव मोहद्दीनपुर सरकारी नलकूप के पास वाली सहजनवा के रूप में हुई है. वह अपने साथी क्रश के साथ मिलकर दूसरे जिले से आए लोगों को फ्री राशन और फ्री इलाज के साथ साथ पैसों का लालच देकर हिंदुओं को ईसाई धर्म में परिवर्तित कर धर्मांतरण कराने का काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है.


'जगह-जगह धर्म परिवर्तन चल रहा धर्मांतरण'


हिंदू जागरण मंच के नेता ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि जगह-जगह धर्म परिवर्तन चल रहा था. उसी को लेकर हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ छत्रपति शिवाजी कॉलोनी में जाकर देखा तो काफी संख्या में बैठे लोगों की मौजूदगी में ईसाई धर्म के लोग धर्मांतरण करवा रहे थे. ऐसे में थाना सुनगढ़ी को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सत्संग को रुकवाते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया. पूरी घटना को लेकर थाना अध्यक्ष सुनगढ़ी जगत सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है. आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें- UP News: 'देश में 20 करोड़ लोगों को रोजगार मिलनी चाहिए थी लेकिन...' अतुल अंजान का मोदी सरकार पर हमला