UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकार अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ वैध कॉलोनियों में लोग मूलभूत जरूरतों से मरहूम हैं. ऐसा एक मामला पीलीभीत (Pilibhit) से आया है जहां लोग कॉलोनी में सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पीलीभीत में विनायक विहार नाम की एक कॉलोनी बसी हुई है लेकिन इस कॉलोनी से बाहर निकलने कोई सड़क नहीं है जिस वजह से  यहां के 2000 निवासियों को आवागमन के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यहां लोगों को कच्चे रास्ते और पगडंडियों से बाहर निकलना पड़ता है.


कॉलोनी के लोगों ने जिला प्रशासन और नेताओं तक अपनी शिकायत पहुंचाई लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन का फैसला किया. उनके प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. 


Noida Encroachment News: नोएडा में 62 फॉर्म हाउस पर चला बुलडोजर, 55 करोड़ रुपये की जमीन कराई गई खाली


15  साल से नहीं बनी कॉलोनी की सड़क 


यह कॉलोनी पीलीभीत जिले के मुख्य हाइवे से सटी हुई है. यहां बीते 15 वर्षों से कॉलोनी में सड़क निर्माण नहीं हुआ है. लोगों की शिकायत है कि योजना विभाग ने सड़क निर्माण को लेकर स्वीकृति दे दी थी लेकिन काम अधूरा ही छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि पड़ोस की एक कॉलोनी में सड़क बनवा दी गई है क्योंकि वहां किसी बड़े नेता के रिश्तेदार रहते हैं. लोगों ने अपनी मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू किया तब जाकर संबंधित अधिकारियों ने स्थानीय विभाग को दिशा निर्देश जारी किए हैं.


उधर, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि शहर के भीतर करीब एक दर्जन से अधिक अवैध कालोनियों को चिह्नित किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कॉलोनियों में आवागमन की समस्या है उसका निदान भी किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें -


UP News: दफ्तर में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाने वाला बिजली विभाग का अधिकारी सस्पेंड, कही थी ये बात