Pilibhit Road Accident: यूपी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, पति-पत्नी सहित दो बच्चों की मौत
Uttar Pradesh News: पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. मौके से फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
UP Road Accident: पीलीभीत में तेज रफ्तार ओवरलोड अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दंपत्ति सहित दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दिया. इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर लगे जाम को खुलवाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. यह घटना थाना बरखेड़ा क्षेत्र स्थित नोबेल शुगर मिल के पास की है.
चारों की मौके पर हुई मौत
दरअसल, थाना बरखेड़ा क्षेत्र निवासी प्रीतम 28 वर्ष पुत्र ओमकार राजपूत अपनी पत्नी ईश्वरी देवी और पांच वर्षीय बेटी नन्दिनी, डेढ़ वर्षीय बेटी रूबी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार साढ़ू मुकेश थाना अमरिया निवासी के घर से वापस अपने गांव परेवा लौट रहा था. उसी बीच थाना बरखेड़ा क्षेत्र स्थित नोबेल शुगर मिल के पास लंबे गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक जाम में फंसकर अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद ट्रक की टक्कर से दबकर मौके पर ही बाइक सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को समझा बुझा कर जाम को खुलवाया. पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.
क्या कहा पुलिस ने?
अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि बाइक सवार दंपत्ति और उसके बच्चों को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीलीभीत की बरखेड़ा क्षेत्र स्थित नोबेल शुगर मिल और बजाज शुगर मिल में गन्ने के सीजन के चलते आए दिन दिक्कत का सामना करना पड़ता है. खराब यातायात अव्यवस्था के चलते आए दिन ओवरलोड वाहनों के जाम के दिक्कत की वजह से लोग सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसे लेकर न तो पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार कर पा रही है और न ही फैक्ट्री प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है.