Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत में तेज रफ्तार मिनी बस पेड़ से टकरा कर खाई में जा गिरी. बस में सवार एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बस में सवार एक दर्जन मजदूर घायल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल मजदूरों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भर्ती करवाया है. जहां उनका इलाज जारी है.  घटना थाना गजरौला क्षेत्र के NH-730 मुडिया मुंडैला गांव के समीप की है.


दरअसल गुरुवार सुबह गोला क्षेत्र के हिम्मतनगर गांव के मजदूर हरियाणा से मजदूरी कर मिनी बस में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान गजरौला थाना क्षेत्र के एनएच 730 पर मुंडेला मंडलिया गांव के समीप अनियंत्रित मिनी बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस खाई में जा गई और बस में सवार करीब एक दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं. बस में सवार एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भिजवाया है. जहां उनका इलाज जारी है. घायलों में छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.


बस में सवार घायल मजदूर के बेटे ने दी ये जानकारी


बस में सवार घायल मजदूर के बेटे नितिन ने बताया हरियाणा से सभी मजदूरी कर साथ घर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान अचानक गजरौला थाना क्षेत्र में बस खाई में जा पलटी और सब लोगों को चोटें लग गई, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है.बस में सवार 15 लोग जो गोला क्षेत्र के हिम्मतनगर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिसमें जितेंद्र मोनू ओमप्रकाश जगतराम बबलू सहित उसके तमाम साथ ही बस में सवार थे. सात मजदूरों की हालत गम्भीर बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर केस में पीड़िता के पिता का छलका दर्द, कहा- इंसाफ होना चाहिए, आरोपियों के लिए रखी ये मांग


रेप, गला दबाकर हत्या फिर पेड़ से लटकाए गए शव... लखीमपुर में दलित बच्चियों से हैवानियत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा