UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में इन दिनों संरक्षण में खनन माफिया खूब फल-फूल रहे हैं. जो दिन हो या रात खुलेआम अवैध खनन कर सरकार के राजस्व की चोरी कर चांदी काटने में जुटे हैं. जिसकी शिकायत उच्च अधिकरियो से होने के बाद बीती रात एसडीएम (SDM) के साथ पुलिस फोर्स ने मौके पर जाकर अवैध खनन को पकड़ा. लेकिन खनन करवा रहे माननीय के गुर्गे खनन माफिया मौके से भाग निकले. फिलहाल कई घंटों के टालमटोल के बाद तीन लोगों के खिलाफ खनन अधिनियम सहित संगीन धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के खकरा चौकी स्थित देवहा नदी ब्रह्मचारी घाट की है.
क्या है मामला?
दरअसल, बीते कई महीनों से थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदौली के पास बने देवहा नदी के घाट पर जेसीबी से अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा है. जिसकी शिकायत के बाद बीती रात एसडीएम और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा. इस दौरान मौके से दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी को अवैध खनन करते पाया गया. वहीं खनन करवा रहे आरोपी माफिया भाग निकले. पुलिस ने अवैध खनन कर रही जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
इस मामले में एक अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पीलीभीत में बीते कई महीनों से अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा है. इसको लेकर बीती रात पुलिस ने छापेमारी के बाद कई घंटों टालमटोल के बाद आरोपियों पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की है. आरोप जिले के एक बड़े नेता के संरक्षण में अवैध खनन कर रहे थे. इस दौरान करोड़ों के राजस्व चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसकी बानगी बीजेपी के ही विधायक स्वामी प्रवक्ता नंन्द ने खोल कर रख दी है.
UP News: बाल-बाल बचे CM योगी, हेलिकॉप्टर से पक्षी टकराने के बाद हुई इमरजेंसी लैंडिंग
क्या बोले सीओ?
सोशल मीडिया पर इन दिनों बरखेडा विधानसभा से बीजेपी विधायक स्वामी प्रवक्ता नंन्द के वायरल वीडियो ने जिले में हो रहे अवैध खनन की पोल खोल कर दी है. वायरल वीडियो में विधायक सीधे तौर पर कहते नजर आ रहे है कि यहां कोई राज्य मंत्री नहीं. मैं अपने क्षेत्र का स्वयं राज्यमंन्त्री हूं. मैं इलाके में अवैध खनन नहीं होने दूंगा.
वाइट सीओ सिटी सुनील कुमार दत्ता ने बताया कि बीती रात सूचना पर एसडीएम और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर छापेमारी की गई तो अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर सहित जेसीबी को पकड़ा गया. आरोपी मौके से भाग गए. जबकि ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-