Pilibhit Murder Case: पीलीभीत में जी का जंजाल बनी जमीन, बहन की धारदार हथियार से हत्या, नल के हत्थे से कुचला सिर
Pilibhit Crime News: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. मृतका की बहन ने हत्यारोपी भाइयों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है. महिला मायके में पिता के साथ रह रही थी.
![Pilibhit Murder Case: पीलीभीत में जी का जंजाल बनी जमीन, बहन की धारदार हथियार से हत्या, नल के हत्थे से कुचला सिर Pilibhit sister killed in land dispute with sharp weapon accused cousins absconding ANN Pilibhit Murder Case: पीलीभीत में जी का जंजाल बनी जमीन, बहन की धारदार हथियार से हत्या, नल के हत्थे से कुचला सिर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/4b26d17bc069581daded54ddc4f4aa921689248954663211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Murder Case: पीलीभीत (Pilibhit) में सुबह तड़के महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. मायके में रह रही महिला की हत्या से हड़कंप मच गया. परिजनों ने जमीन विवाद में चचेरे भाइयों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है. सनसनखीज वारदात कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला देश नगर की है. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है. सुबह तड़के मायके में पिता के साथ रह रही 45 वर्षीय महिला की पड़ोसी चचेरे भाइयों ने बेरहमी से हत्या कर दी.
जमीन विवाद में बहन की निर्मम हत्या
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. चचेरे भाइयों ने गला रेत कर हत्या करने के बाद बहन का चेहरा और सिर कुचल दिया. दिन दहाड़े हुई हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर एएसपी अनिल यादव ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है.
चचेरे भाइयों पर परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी चचेरे भाई सुनील और अजय साथियों के साथ बीती रात घर में घुसे थे. उन्होंने बताया कि चचेरे भाइयों से महिला का जमीन विवाद चल रहा था. बीते कई दिनों से महिला को परेशान भी कर रहे थे. उन्होंने हत्या के बाद बहन का गला और चेहरा कुचल दिया. पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने मीडिया को बताया कि मोहल्ला देश नगर में महिला की हत्या करने की सूचना मिली थी.
सूचना पाकर तुरंत कोतवाली की फोर्स मौके पर पहुंची. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पक्ष के लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों से तहरीर मिली है. सबूत इकट्ठा करने के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी. मृतका की बहन ने हत्यारोपी भाइयों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)