Pilibhit Latest News: उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुए पीलीभीत जिले के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे से उतरवाए गए लाउडस्पीकर धर्म गुरुओं की स्वेच्छा के अनुसार स्कूलों व कॉलेजों में दान के रूप में दिए गए. जिससे अब इसका उपयोग शिक्षा के मंदिर में शिक्षा और प्रार्थना के काम में होगा. इस दौरान जिले के प्रसिद्ध मंदिर यशवन्तरी देवी मंदिर के महंत और गौरी शंकर, शनि देव मंदिर के महंतों सहित मस्जिदों के इमाम और गुरुद्वारे के ज्ञानी मौजूद रहे.
पेश की हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल
यूपी के पीलीभीत में एक बार फिर गंगा जमुना तहजीब हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए मस्जिद के इमाम व मंदिर के धर्मगुरु और साहिब गुरुद्वारे ने धर्म स्थलों से उतारे गए लाउड स्पीकर को स्कूल व कॉलेजों को भेंट कर दिये. इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने सभी धर्म गुरुओं की एकता को लेकर तारीफ भी की साथ ही समाज के बीच शिक्षण संस्थान से जुड़े इस सराहनीय कार्य को लेकर उनका सम्मान भी किया.
स्कूलों और कॉलेजों को उपहार स्वरूप भेंट किये गये लाउडस्पीकर
महंत राजेश कुमार ने बताया कि मंदिरों, मस्जिदों व गुरुद्वारे से उतारे गए लाउडस्पीकर को आज शिक्षण संस्थाओं में उपहार स्वरूप भेंट दी गई जिससे शिक्षण संस्थान में लाउडस्पीकर के जरिए बच्चे संस्कृति के आधार पर जोड़कर प्रार्थना पर तमाम संस्कारों को सीख सकें साथ ही बेहतर तरीके से लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सके इसलिए सभी धर्म गुरुओं ने इसको स्कूल व कॉलेजों में उपहार स्वरूप भेंट किया है.
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पीलीभीत में सभी धर्म गुरुओं से बैठक के बाद हिन्दू मुस्लिम एकता को बनाए रखते हुए लाउडस्पीकर को उतारने का कार्य किया गया था.
इसे भी पढ़ें:
Azamgarh में चला बुलडोजर, सड़क के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण, अधिकारियों ने कही बड़ी बात