एसएसबी के जवानों नें वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों के साथ मनाई लोहड़ी, लोगों ने की प्रशंसा
पीलीभीत में लोहड़ी के अवसर पर एसएसबी के जवान वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों के साथ लोहड़ी मनाते हुए नजर आए. वृद्ध जनों ने एसएसबी के जवानों के साथ जमकर डांस किया और खुशी से झूम उठे.
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बुधवार को लोहड़ी के अवसर पर एसएसबी के जवानों ने वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों के लोहड़ी का पर्व मनाया. जवानों ने वृद्ध जनों को जरूरत का सामान दिया और उनके साथ डांस भी किया. जवानों के पहुंचने से वृद्धा आश्रम में रहने वाले जिसको वृद्ध जनों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए.
वृद्धों की सेवा करने का लिया संकल्प पीलीभीत में लोहड़ी के अवसर पर एसएसबी के जवान वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों के साथ लोहड़ी मनाते हुए नजर आए. यही नहीं वृद्ध जनों ने एसएसबी के जवानों के साथ जमकर डांस किया और खुशी से झूम उठे. एसएसबी के जवानों ने वृद्धा आश्रम में लोहड़ी के मौके पर वृद्ध जनों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया, जिसको लेकर वृद्ध जनों की खुशी का ठिकाना न रहा. इस मौके पर एसएसबी के जवानों ने वृद्धों की सेवा करने का संकल्प भी लिया.
जवानों ने वृद्ध जनों के साथ मनाई लोहड़ी असिस्टेंट कमांडेंट सुरेश पाटीदार ने बताया जी हमारे एसएसपी एम 79 बटालियन से हर वर्ष लोहड़ी के अवसर पर वृद्ध जनों की सेवा की जाती है साथ ही उन्हें जरूरत का सामान देकर उनके साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार भी हम लोगों ने वृद्ध जनों को उनकी जरूरत का सामान दिया और उनके साथ लोहड़ी का पर्व मनाया.
जरूरतमंद लोगों की कर रहे हैं मदद देश की सुरक्षा में मुस्तैद एसएसबी के जवान अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाज के बीच जाकर सेवाभाव से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. समाज के लोग भी जवानों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: