Pilibhit Suicide Case: प्रेम प्रसंग से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी, मरने से पहले इंस्टाग्राम पर लगाई थी स्टोरी
UP News: यूपी के पीलीभीत में युवक ने प्रेम प्रसंग से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक युवक ने सोशल साइट्स इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी लगाई थी जिसमें उसने खुदकुशी की वजह बताई.
Pilibhit News: पीलीभीत में बी.ए की पढ़ाई कर रहे युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है, मृतक युवक ने सोशल साइट्स इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी लगाई थी जिसमें उसने प्रेम प्रसंग से तंग आकर खुदकुशी की वजह बताई. वहीं पुलिस युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है. यह घटना थाना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के खांडेपुर गांव की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल थाना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम खांडेपुर निवासी अंकित गंगवार ने बीते शुक्रवार की सुबह जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली, सूचना पर आनन फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों से पूछताछ की तो मृतक की सोशल मीडिया आईडी पर खुदख़ुशी करने की वजह प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने को लेकर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है युवक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली.
मरने से पहले इंस्टा पर शेयर की थी स्टोरी
मृतक अंकित ने अपने इंस्ट्राग्राम आईडी पर बारी बारी से 6 स्टेटस स्टोरी लगाई सबसे पहले जहरीले पदार्थ के एक पाउच के साथ माता पिता से माफी मांगने की बात लिखते हुए उसने लिखा कि मूड ऑफ है जिंदगी से बहुत परेशान हूँ कल जा रहा हूँ भगवान के पास.
उसके बाद इंस्टाग्राम पर सुसाइड का अंदेशा पहले ही शेयर कर दिया था और शुक्रवार की सुबह उसने थाने के पास जाकर जहरीला पदार्थ खाने के बाद इंस्टाग्राम पर अपने माता पिता से माफी मांगते हुए दुनिया से अलविदा कह दिया. वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है परिजनों से यदि कोई तहरीर मिलती है तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Sambhal News: जुमे की नमाज से पहले उलेमाओं ने की मुस्लिमों से शांति की अपील, हाई अलर्ट मोड पर पुलिस