पीलीभीत. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा पीलीभीत के दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया है. ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलज के कृषि प्रवक्ता डॉक्टर आर पी गंगवार को राज्यपाल पुरस्कार व वीरांगना अवंति बाई की शिक्षिका अनीता जोशी को मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पीलीभीत में सरकारी स्कूल में शिक्षा दे रहे दो शिक्षकों के सम्मान के बाद पूरे शहर के शिक्षक संघ में खुशी की लहर है.


बंजर जमीन पर जैविक खेती
शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के कृषि प्रवक्ता डॉ० आर पी गंगवार साल 1998 में राजकीय इंटर कॉलेज में बतौर शिक्षक की नौकरी पर आये. उसके बाद लगातार अपने छात्रों के लिए प्रयासरत रहे. कृषि प्रवक्ता ने कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को जैविक खेती सहित मृदा परीक्षण जैसी क्रियान्वयन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के गांव-गांव में जैविक खेती को बढ़ावा दिया, कृषि क्षेत्र में कार्य कर रहे कई किसानों की आय वृद्धि के श्रोत बताये. साथ ही डॉक्टर गंगवार ने नभाचार के माध्यम से नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर शोध पत्रों के बारे में प्रयास किया. साथ ही छात्रों के आनन्दमय तरीके से उनको बंजर भूमि में मेहनतकश बनाकर जैविक पोषण वाटिका के माध्यम से जैविक खेती करना सिखाया, जो आज कई सैकड़ों गांव में करके अपने आय के स्रोतों में वृद्धि कर रहे हैं. यही नहीं, आरपी गंगवार ने कृषि पर कई प्रयोग कर करीब नौ पुस्तकें भी लिखीं हैं.


शिक्षिका भी सम्मानित की जाएंगी
वहीं, पीलीभीत की वीरांगना अवंति बाई इंटर कॉलेज में सेवा दे रहीं शिक्षिका अनीता जोशी ने अपने कॉलेज के लिए खेल जगत में करीब 20 से अधिक छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा कर उन्हें वीरांगना की ख्याति दिलवाई. खेल जगत में अनीता जोशी ने महिलाओं, छात्राओं को आगे बढ़ाया उनके इस योगदान के चलते आज स्वयं भी मुख्यमंत्री पुरस्कार से वे सम्मनित की जाएंगी.


भले ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा के लिये बदहाली की तस्वीरें सामने आती हों, लेकिन पीलीभीत में ऐसे भी शिक्षकों को देख कर उनसे सीखा जा सकता है कि मेहनत और लगन से न जाने कितने छात्र छत्राओं का भविष्य उज्ज्वल तो हुआ ही है, साथ ही ऐसे शिक्षकों का सरकार द्वारा शिखर तक सम्मानित भी किया जा रहा है. साथ ही उनके उच्च पदों पर पढ़ाए गए बच्चे भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


यूपी में कोरोना से 71 और मरीजों की मौत, प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा मामले


मथुरा में भारी बारिश के चलते कार सहित यमुना में बहे दरोगा, लोगों ने बचाया