Pilibhit Teacher News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सरकारी सिस्टम की बदहाली सामने निकल कर आई है, यहां बेसिक शिक्षा विभाग की मेहरबानी से शहर के रसूखदार स्वीट्स हाउस के मालिक स्कूल में तैनाती लेकर तनख्वाह सरकार से ले रहे थे और ड्यूटी अपनी मशहूर दुकान पर दे रहे थे. इस पूरे मामले की डीएम से शिकायत के बाद विभाग में हड़कम्प मचने के बाद रसूखदार शिक्षक को निलंबित कर डीएम ने विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं. डीएम के आदेश पर जिले के सभी सरकारी स्कूलों का सर्वे कर रिपोर्ट तलब की है. 


पूरनपुर ब्लाक के गांव चकपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से शिकायत कर बताया कि उनके गांव में प्राथमिक विद्यालय चकपुर में तैनात शिक्षक निवासी मोहल्ला सुनगढी सुमित गुप्ता स्कूल में कभी आते ही नहीं हैं. वह अपनी पीलीभीत स्थित दुकान एटा स्वीट्स पर बैठकर पूरे दिन दुकान चलाते हैं. इस मामले की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण कराया और स्कूल में पूछताछ की गई. जांच में पता चला रसूखदार शिक्षक सुमित गुप्ता अपनी तैनाती वाले स्कूल में जाते ही नहीं हैं.


इस मामले की रिपोर्ट डीएम को सौंपे जाने के बाद डीएम के निर्देश पर गैर जिम्मेदार शिक्षक को बेसिक शिक्षा विभाग अधिकारी अमित कुमार ने निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. वहीं बीएसए विभाग द्बारा रसूखदार शिक्षक पर मेहरबानी का मामला उजागर होने के बाद डीएम ने जनपद के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की रिपोर्ट बीएसए तलब की है. वहीं सबंधित विद्यालय सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एबीएसए को कड़ी हिदायत देने के साथ ही उनसे रिपोर्ट तलब की है. माना जा रहा है रिपोर्ट के बाद लापरवाह खण्ड शिक्षा अधिकारी पर भी गाज गिरना तय है.


बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पूरनपुर द्वारा जांच की गई तो सुमित गुप्ता पिछले कई दिनों से विद्यालय में पहुंच ही नहीं रहे थे न ही उन्होंने कई दिनों से स्कूल में शिक्षण कार्य किया है. तत्काल एबीएसए की रिपोर्ट के आधार पर अध्यापक सुमित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियो से सभी स्कूलों के शिक्षकों के शिक्षक कार्य की रिपार्ट मांगी गई है, जिसके आधार पर लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.


Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में ताकत झोंकने की तैयारी में कांग्रेस, समझें 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के मायने