Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत में शादी के बाद अनोखी विदाई हुई. जहां दूल्हा अपनी दुल्हन हेलीकॉप्टर से विदा करके ले गया. इस विदाई को देखने को लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. यही नहीं शादी में आए रिश्तेदार और शुभचितंक भी इस दौरान हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते नजर आए. दुल्हन की विदाई के अनोखे अंदाज को लेकर दूल्हे ने कहा कि अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए हेलीकॉप्टर लेकर आए हैं. उनके पिता चाहते थे कि उनकी बहू की विदाई हेलीकॉप्टर में हो. 


हेलीकॉप्टर से हुई बेटी की विदाई
दरअसल, पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला नखासा में रहने वाले मनोज कुमार रेलवे में नौकरी करते हैं. उनकी बेटी शिप्रा मुस्कान का विवाह संभल जिले के रहने वाले वाले शिवम रजौरिया के साथ पारंपरिक ढंग से संपन्न हुआ. जिसके बाद शुक्रवार को दुल्हन की विदाई हैलीकॉप्टर से की गई. जिले में पहली बार ऐसी विदाई को लेकर समाज में काफी उत्साह देखने को मिला. विदाई के दौरान दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया. हालांकि विदाई समारोह के दौरान लोक निर्माण विभाग सहित पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुल्हन को पूरे प्रोटोकॉल के साथ हेलीकॉप्टर से विदा किया गया. 


दूल्हे ने पिता के सपने को किया साकार
इस अनोखी विदाई को लेकर दूल्हे शिवम रजौरिया का कहना है कि उनके पिता फैंसी रजौरिया ने एक बार हेलीकॉप्टर को लैंड होते हुए देखा था. जिसके बाद से ही उनका सपना था कि उनकी बहू हेलीकॉप्टर में ही विदा होकर आए. उनके इसी सपने को साकार करने के लिए शिवम ने अपनी बहन के साथ मिलकर हेलीकॉप्टर से विदाई का प्लान किया और पिता के सपने को साकार किया. 




दुल्हन के पिता ने ऐसे जताई खुशी
इस विदाई को देखकर दुल्हन के पिता भी फूले नहीं समा रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में हिंदू धर्म नीति के आधार पर कन्या को गृह लक्ष्मी बतौर पूजा जाता है. हर पिता की इच्छा होती है कि उसकी बेटी की शादी धूमधाम से हो और खुशहाल जीवन यापन करें. हमने पूरे धूमधाम से अपनी बेटी की शादी की है, हमारी बेटी को ऐसा वर मिला है जो शादी के तुरंत बाद से ही उसे गृह लक्ष्मी का दर्जा देकर हेलीकॉप्टर से विदा कर सुसराल ले गए. 


ये भी पढ़ें- 


Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में अवैध अतिक्रमण पर दौड़ा बुलडोजर, ग्राम समाज की 3 बीघा जमीन खाली कराई


 


Loudspeaker Row: सीएम योगी के आदेश के बाद गोरक्षपीठ में कम हुई लाउड्स्पीकर की आवाज, धीमी आवाज में होगा मंत्रोच्चार