Pilibhit News: पीलीभीत में दो दिन बाद अप्सरा नदी में डूबे तीसरे बच्चे का शव मिल गया है. एक परिवार की तीन बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. बीते सोमवार को गर्मी से राहत पाने के लिए थाना जहानाबाद के बिसेन  गांव के 3 बच्चे फहीम, मोईन और रेहान, अपनी भैसों को नहलाने के लिये घर के पास बह रही अप्सरा नदी में दो दिन पहले गए थे.


नदी में पानी का बहाब तेज था. तीनों नदी के पानी में बह गए. जैसे ही गांव के लोगों को पता चला नदी के किनारे भीड़ लग गई और जहानाबाद पुलिस भी मौके पर आ गई. लेकिन काफी देर तक तीनों का कुछ पता नहीं चला. 


गोताखोरों ने किया रेसक्यू


उसके बाद PSC, SSB और दूसरे थानों के गोताखोर  को नदी में उतारा गया. गोताखोर तीनों बच्चों की तलाश में कई किलोमीटर तक रेस्क्यू कर रहे थे. आज सुबह तक घटना स्थल के 10 किमी तक नदी से एक एक करके तीन शव गोताखोर ने तालाश कर नदी के बहार ले कर आये. जब तक तीनों बच्चों के शव नहीं मिले पूरा गांव नदी किनारे किनारे रात दिन खड़ा रहा. गांव में ईद की खुशियां नहीं मनाई गई.


ईद के एक दिन पहले हुई थी घटना


घटना ईद के एक दिन पहले हुई थी. कल ईद के दिन दो शव मिले और आज ईद के एक दिन बाद तीसरा शव मिला. 3 दिन गांव में सन्नाटा पसरा रहा. ईद से पहले ईद के दिन और ईद के अगले दिन तक कई लोग लोग अपने घर तक नहीं गए. पुलिस ने बड़ी  मशक्कत के बाद तीनों  बच्चों के शव नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा.


पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी


परिजन ने बताया कि गर्मी बहुत थी. तीनों नदी में नहाने गये थे. तीनों ड़ूब गए. आज शव मिल गए हैं. हम लोगों ने इर्द नहीं मनाई है. गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं दिनेश पी पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने बताया ईद से एक दिन पहले तीन भाई नदी में नहाने में गए थे. आज तीसरे बच्चे का शव मिल गया है. तीनों का आज pm हो रहा है. 48 घण्टे तक रेस्क्यू चला और अलग अलग जगह तीनों के शव मिले हैं.


ये भी पढ़ें-


Mathura Weather Update: मथुरा में अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि और बारिश से मिली राहत


Dehradun Corona Update: देहरादून में बढ़ रहा कोरोना का कहर, वेल्हम गर्ल्स हाईस्कूल में 16 लोग मिले संक्रमित