एक्सप्लोरर
Advertisement
Pilibhit News: पीलीभीत में गन्ना छीलने गए किसान पर बाघ ने किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल
Pilibhit News: पीलीभीत में गन्ने की छिलाई करने गए किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. ये घटना यहां थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के निजामपुर गांव की है. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
Pilibhit News: पीलीभीत में गन्ने की छिलाई करने गए किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. ये घटना यहां थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के निजामपुर गांव की है. शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने बड़ी मुश्किल से बचाया. बाघ के हमले में घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बाघ के हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और उसकी मॉनिटरिंग में जुट गई है.
किसान पर बाघ ने किया हमला
खबर के मुताबिक निजामपुर गांव के रहने वाले हरिशंकर गुरुवार की सुबह रोजाना की तरह अपने खेत में गन्ने की छिलाई करने के लिए गया था. इसी बीच खेत में छुपकर बैठे एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया. देवीलाल को चीख पुकार सुनकर आसपास के खेत में काम कर रहे किसान भी वहां आ गए और उन्होंने जैसे-तैसे हरिशंकर को बाघ के चंगुल से छुड़ाया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं वन विभाग को बाघ के हमले की सूचना देने के बाद भी काफी देर तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची.
खबर के मुताबिक निजामपुर गांव के रहने वाले हरिशंकर गुरुवार की सुबह रोजाना की तरह अपने खेत में गन्ने की छिलाई करने के लिए गया था. इसी बीच खेत में छुपकर बैठे एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया. देवीलाल को चीख पुकार सुनकर आसपास के खेत में काम कर रहे किसान भी वहां आ गए और उन्होंने जैसे-तैसे हरिशंकर को बाघ के चंगुल से छुड़ाया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं वन विभाग को बाघ के हमले की सूचना देने के बाद भी काफी देर तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची.
गांववालों में दहशत का माहौल
बाघ के हमले में घायल हरिशंकर के भाई का कहना है कि गन्ना छीलने के दौरान उसके भाई पर बाघ ने हमला कर दिया था. बीते कई दिनों से यहां बाघ के घूमने की खबर आ रही है और आज उसने हमला भी कर दिया. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. डॉक्टरों को कहना है कि हरिशंकर की हालत अब खतरे से बाहर है, उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं वन विभाग का कहना है कि उनकी टीम को रवाना कर दिया गया है. जो मॉनिटरिंग में जुटी हुई है. इसके साथ ही ग्रामीणों को जागरूक और अलर्ट रहने की सलाह भी दी गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion