Pilibhit Road Accident: सड़क पर पड़ी बजरी से फिसली बाइक, हादसे में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के गाइड और ड्राइवर की मौत
Road Accident: पीलीभीत में दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हो गया. बुधवार तड़के तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस लौट रहे थे.
![Pilibhit Road Accident: सड़क पर पड़ी बजरी से फिसली बाइक, हादसे में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के गाइड और ड्राइवर की मौत Pilibhit tiger reserve driver and guide death in road accident due to bike slipped ANN Pilibhit Road Accident: सड़क पर पड़ी बजरी से फिसली बाइक, हादसे में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के गाइड और ड्राइवर की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/c79b5a0d4ae06672a73b0691ab7007661686232739934211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Road Accident: पीलीभीत में आज सुबह बेकाबू बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. माधोटांडा पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मरनेवालों में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के गाइड 28 वर्षीय बाचर महेश कुमार और जिप्सी चालक 30 वर्षीय सूरज हैं. दर्दनाक हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पीटीआर के अफसरों और कर्मचारियों में भी शोक की लहर है. महेश और सूरज कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव मैनाकोट निवासी थे.
दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
बुधवार तड़के तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस लौट रहे थे. बाइक सवार पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर सिद्ध बाबा से एक किलोमीटर आगे मथना की तरफ पहुंचे. गड्ढा भरना के लिए सड़क पर बजरी से बाइक फिसल गई. फिसलने के बाद बेकाबू बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में महेश और सूरज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
सड़क पर पड़ी बजरी से फिसली बाइक बेकाबू
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और तीसरे घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. माधोटांडा थाना प्रभारी अचल कुमार ने बताया कि बाइक फिसलने से दो युवकों की मौत की सूचना मिली है. तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तीसरे घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में इलाज करवा रही है. मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. वन विभाग के अफसरों को घटना की सूचना दे दी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)