पीलीभीत:  कोरोना महामारी के चलते दिसंबर माह में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सत्र का शुभारंभ होने के बाद संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए शासन व जिला प्रशासन द्वारा पीलीभीत के टाईगर रिजर्व को बंद कर यहां आने वाले सैलानियों व पर्यटकों के लिए रोक लगा दी गई थी. कोरोना की दूसरी लहर के बाद टाइगर रिजर्व को राजस्व की भारी क्षति होने के बाद अब शासन ने वर्षा ऋतु में 12 माह के लिए सैलानियो के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व को खोल कर छूट देने की योजना बनाई है.


सैलानियों के लिये अच्छी खबर


पीलीभीत में वन्य जीव प्रेमियों व प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. यूं तो हर वर्ष टाइगर रिजर्व के अंतिम सत्र 15 जून से पीलीभीत टाईगर रिजर्व को शासन के आदेश पर बंद कर दिया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते टाइगर रिजर्व बंद होने की वजह से टाइगर रिजर्व प्रशासन को बड़ा नुकसान हुआ है. यही नहीं, हर वर्ष सैलानियों के प्रवेश से करोड़ों का राजस्व मिलता था, जो इस बार नहीं मिल सका. इसे ध्यान में रखते हुए कोरोना की दूसरी लहर के बाद मिली छूट के बाद डीएफओ नवीन खण्डेलवाल ने एबीपी गंगा को जानकारी देते हुए बताया कि, इस बार 12 माह के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कुछ क्षेत्रों को चिहिन्त कर उन्हें सैलानियों के लिए खोला गया है. जिससे टाइगर रिजर्व में सफारी पर तैनात गाइड्स व स्थानीय हट्स मेकर व बुकिंग करने वाले ग्रामीणों के लिए पुनः रोजगार मिल सके.


तराई की ठंडक का लुत्फ ले सकेंगे सैलानी 


इसके लिए सैलानियों के लिए 12 माह के लिए पीलीभीत टाईगर रिजर्व खोल दिया गया है, ताकि इस बार सैलानी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आकर बारिश के साथ हरे भरे जंगलो में तराई की ठंडक का आंनद ले सकें. 


बारिश के दिनों में तराई के टाईगर रिजर्व क्षेत्र में इन दिनों हरे भरे जंगलों के बीच फुदकते हिरन, नाचते मोर, व रंग बिरंगी तितलियां इन दिनों सैलानियों को खूब लुभा रही हैं, जिसको लेकर टाइगर रिजर्व में घूमने आने वाले लोग वन्य जीवों के फोटो व वीडियो मोबाइल में कैद कर अपने सोशल साइट्स से शेयर कर  पीलीभीत टाइगर रिजर्व में घूमने की अपील कर रहे हैं. वहीं, इस बरसात में मिली छूट के बाद भी टाइगर रिजर्व प्रशासन में दिन व दिन सैलानियों की संख्या भी बढ़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें.


पीलीभीत में बीजेपी की 'सर्जिकल स्ट्राइक', सपा के उम्मीदवार ने पर्चा वापस लिया, बीजेपी में की वापसी