Bareilly News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने खेत में घूम रहे भालू को पकड़ा, दहशत के साए में जी रहे थे ग्रामीण
बरेली के पिपरतला गांव में खेतों में घूमता हुआ एक भालू पकड़ा गया है. भालू को खुले में घूमता देखकर ग्रामीणों में दहशत था.
UP News: बरेली जिले के फरीदपुर रेंज में भालू की दहशत से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है. बीते दो दिनों से बरेली के फरीदपुर रेंज स्थित पिपरतला ग़ांव में भालू खुले खेतों में घूमता दिख रहा था. इस जंगली भालू को पीलीभीत टाइगर रिजर्व की एक्सपर्ट टीम ने रेस्क्यू कर लिया है और उसकी मेडिकल जांच के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा. यह भालू इस गांव में कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
खेतों में भालू को घूमता देख डरे हुए ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी गई थी. जिसके बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक्सपर्ट की टीम और डॉक्टर भेजे गए थे. इस टीम ने भालू को बचाया और उसे शनिवार देर शाम रिजर्व ले गए. बताया जा रहा है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 100 से अधिक भालू हैं. पिपरतला गांव से मिले इस भालू को उन्हीं के बीच फिलहाल रखा गया है.
श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद के प्रमुख वादी को मिली धमकी, आगरा जामा मस्जिद के अध्यक्ष पर लगाया आरोप
इस पूरे मामले पर डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें बरेली जिले के फरीदपुर रेंज के पिपरतला ग़ांव में भालू के घूमने की सूचना मिली थी जिसके बाद पीलीभीत टाइगर की आरआर स्पेशल टीम को मौके पर भेजा गया. जिन्होंने भालू को बचा लिया है. उसे देर शाम पीलीभीत लाया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को डॉक्टर का पैनल भालू की जांच करेगा और इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
बता दें कि गांवों में अक्सर ही जंगली जानवरों खासकर तेंदुए को घूमता हुआ पाया जाता है. जंगली जानवरों को रिहायशी इलाके में घुस आने से इंसानों को खतरा बना रहता है जबकि इन जानवरों को भी मारे जाने का खतरा रहता है. ऐसे में उन्हें बचाने के लिए वन विभाग की जिम्मेदारी अहम हो जाती है.
ये भी पढ़ें -