Pilibhit News: 4 साल का इंतजार खत्म, पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच चली ट्रेन, वरुण गांधी करते रहे हैं मांग
पीलीभीत (Pilibhit) में 4 साल से पीलीभीत-शाहजहांपुर (Shahjahanpur) रोड पर रेल (Train) संचालन को लेकर यात्रियों का इंतजार शनिवार को समाप्त हो गया.
UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में 4 साल से पीलीभीत-शाहजहांपुर (Shahjahanpur) रोड पर रेल (Train) संचालन को लेकर यात्रियों का इंतजार शनिवार को समाप्त हो गया. यहां लंबे समय बाद पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर रेल संचालन शुरू होते देख यात्रियों में खुशी की लहर दिखाई दी.दरअसल, बीते 4 सालों से ब्रॉडगेज के काम के चलते पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल संचालन बंद था.
सांसद वरुण गांधी करते रहे हैं मांग
इसको लेकर पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी और बीसलपुर विधानसभा से पूर्व विधायक रह चुके रामशरण वर्मा मांग कर चुके थे. यही नहीं पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल संचालन को लेकर पूर्व विधायक राम सरन वर्मा ने धरना भी दिया था. लेकिन शनिवार को इंतजार खत्म होता नजर आया और पीलीभीत-शाहजहांपुर रोड पर रेल संचालन शुरू हुआ.
शनिवार को पहली ट्रेन सुबह 7:10 पर बरेली से होते हुए पीलीभीत-शाहजहांपुर की ओर रवाना हुई. वहीं दूसरी ट्रेन लगभग 4:16 पर पीलीभीत से शाहजहांपुर की ओर रवाना हुई. इस ट्रेन में हजारों यात्रियों ने सफर तय किया. अब यात्री सीधे पीलीभीत से शाहजहांपुर की ओर अपना सफर रेल के जरिए तय कर सकेंगे.
क्या बोले यात्री?
लंबे समय बाद रेल संचालन शुरू होने के बाद बीसलपुर से पीलीभीत आने वाले अभिषेक शखधार ने बताया कि लंबे समय से इस दिन का इंतजार था. बीते 4 सालों से लगा रहा था कि वह बीसलपुर से पीलीभीत आ रहे हैं. सड़क खराब होने के चलते मुसीबत का सामना कर मार्ग तय करके पीलीभीत पहुंचा करते थे. लेकिन अब वह रेल संचालन शुरू होने के बाद सुकून से रेल का सफर तय कर अपनी नौकरी ऑफिस में समय से पहुंच सकेंगे.
यात्रियों में खुशी
वहीं बीसलपुर और शाहजहांपुर क्षेत्र से आने वाले अधिवक्ता और छात्र भी रेल संचालन शुरू होने से बेहतर खुश हैं. जिन्हें डेली अप-डाउन करने में सड़क मार्ग पर प्राइवेट वाहनों का सहारा लेकर मुसीबत का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब समय निर्धारित रेल से बेहतर सुविधा उनको मिल पाई है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: बसपा में अकेली पड़ गई हैं मायावती? ये फैसला नहीं लेने से पार्टी को हो रहा नुकसान!