(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कल से पर्यटन सत्र की शुरुआत, जानिए- इस बार क्या रहेगा खास
Uttar Pradesh News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कल से पर्यटन सत्र की शुरुआत होने जा रही है. सैलानियों को आकर्षित करने के लिए टाइगर रिजर्व प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है.
Uttar Pradesh News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कल से शुरू होने जा रहे पर्यटन सत्र की तैयारियां जोरों पर है. सैलानियों और पर्यटकों के लिए खास वयवस्था की गई है. शहर के चारों तरफ मुख्य चौराहों, चूंका स्पॉट पर थारू हट वन्यजीवों की प्रदर्शनी लगाई गई है. सरकार के पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावे की कवायद से बदला-बदला सा दृश्य दिखाई दे रहा है. एबीपी गंगा की टीम ने टाइगर रिजर्व प्रशासन के परियोजना आधिकारी से खास बातचीत की.
बदला- बदला सा नजर आएगा टाइगर रिजर्व
उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र में इस बार स्टेचू और पेटिंग से सजी सेल्फी प्वांइट सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी. इस बार चूका बीच पर्यटकों के लिए बदला सा नजर आएगा. पीटीआर में सैलानियों को बेहतर सुविधा देने के लिए खास तैयारी की गई है. गाइड के कैमरे बाघ, हिरण, साइब्रेरियन पक्षियों का दीदार करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि चूंका बीच को वन्य जीवों के स्टेचू व पेटिंग से गया है.
सैलानियों को ठहरने के लिए की है बेहतर तैयारी
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने भी टाइगर रिजर्व में खास सुविधा मुहैया कराने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस बार सैलानियों को ठहरने के लिए बेहतर बम्बू हट्स, गेस्ट हाउस को तैयार किया गया है. वाईफर्केशन सहित तमाम स्पॉट्स पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गए हैं, जो इस बार बढ़ती बाघों की संख्या के बीच एक आकर्षण का केंद्र बनेगी.
Karnataka News: शादी समारोह में शामिल होने गए 50 से ज्यादा लोग पड़ गए बीमार, अस्पताल में भर्ती