Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गन्ने से ओवर लोडेड ट्रैक्टर में पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में गन्ने से दब कर एक किशोर (Teenager) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का इलाज कराया जा रहा है.
परिजनों ने जाम की सड़क
घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने फरार ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सहित पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह मामले को शांत करवाते हुए ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना थाना गजरौला क्षेत्र स्थित हाईवे की है.
ओवरटेक कर मारी टक्कर
दरअसल, थाना गजरौला क्षेत्र ग्राम बैजू नागर निवासी रामपाल पुत्र लोचन प्रसाद अपने भतीजे 16 वर्षीय गया प्रसाद के साथ गन्ना ट्राली में भरकर जा बरखेड़ा शुगर मिल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मार दी. इससे ओवर लोडेड गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से 16 वर्षीय गया प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके चाचा रामपाल बुरी तरह घायल हो गये. इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक वहां से फरार हो गया.
कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे परिजन
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. परिजन आरोपी फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ व पुलिस फोर्स ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानिए, क्या कहा एसपी ने
एसपी अतुल शर्मा ने बताया सुबह ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से उसके नीचे दबकर 16 वर्षीय गया प्रसाद की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने शव रखकर सड़क पर हंगामा किया. इसको लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए परिजनों को समझा-बुझाकर ट्रैक्टर चालक खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद में युवक से बर्बरता, साथी कर्मचारी ने प्राइवेट पार्ट में डाला एयर पाइप, हालत गंभीर