(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pilibhit News: ट्रांसजेंडर ने अपने पति पर लगाया जबरन इस्लाम कबूल कराने का आरोप, कहा- जान से मारने की दी धमकी
Pilibhit News: पीड़िता ने कहा कि पति ने खुद को ब्राह्मण बताकर शादी की और फिर जब सच्चाई का खुलासा हुआ तो इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया.
Transgender Accuses Husband Of Forcibly Converting To Islam: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 22 साल की एक ट्रांसजेंडर ने अपने पति पर उसे लूटने और जबरन इस्लाम कबूल कराने का आरोप लगाया है. गुलाबो नामक ट्रांसजेंडर ने बीसलपुर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि उसके 28 वर्षीय पति कलीम मिर्जा ने उससे शादी की और उसी रात 2 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर घर से भाग गया.
ब्राह्मण बताकर की शादी
उसने यह भी आरोप लगाया कि पति कलीम ने उसे धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर किया और उसे जान से मारने की भी धमकी दी. उसने आगे कहा कि कलीम जो कि उसका पति है, ने शुरुआत में बताया कि वह एक ब्राह्मण है, लेकिन शादी के दौरान ही उन्हें उसके असली धर्म का पता चला कि वह मुसलमान है.
कानपुर ले जाकर इस्लाम अपनाने के लिए किया मजबूर
गुलाबो ने दावा किया कि उसे जबरन कानपुर ले जाया गया, जहां उसे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया. बीसलपुर कोतवाली थाने के थाना प्रभारी नरेश त्यागी ने रविवार को कहा, "चूंकि पूरी घटना कन्नौज में हुई है, हम कन्नौज के संबंधित थाने में इसके स्थानांतरण के लिए या तो जीरो प्राथमिकी दर्ज करेंगे या लिखित में ट्रांसफर करेंगे, आगे की जांच के लिए कन्नौज पुलिस अधिकारियों को मूल शिकायत भेजी जाएगी"
यह भी पढ़ें:
Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट से फटकार पर बोले शिवपाल यादव, उदयपुर की घटना पर भी दिया जवाब