Pilibhit News: राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के घर की रेकी के आरोप में 2 इंजीनियर हिरासत में, पुलिस ने दी यह जानकारी
उत्तर प्रदेश के पीलीभी में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के घर की कथित रूप से रेकी करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है.
UP News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में गन्ना एवं विकास चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार (Sanjay Singh Gangwar) के घर के बाहर से एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोप है कि बीते कई दिनों से आरोपी युवक राज्य मंत्री की कॉलोनी संजय रॉयल पार्क (Sanjay Royal Park) में चक्कर काट रहा था और उनके घर के आसपास फोन से रेकी कर रहा था. गार्ड की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के अलावा उसके एक दोस्त को भी हिरासत में ले लिया है.
राज्यमंत्री के घर के आसपास खेलते देखा गया था
पुलिस की हिरासत में आए दो आरोपी आजमगढ़ के बिलाल मियां और तमिलनाडु निवासी रंजीत सिंह हैं. इन दोनों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की है और पीलीभीत में दोस्त के साथ रहे हैं. यहीं एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. बिलाल बीते कई दिनों से संजय रॉयल पार्क स्थित गन्ना एवं चीनी मिल विकास राज्य मंत्री के घर के आसपास खेलता देखा गया था. जिसको लेकर कॉलोनी में तैनात मंत्री के गार्ड ने पुलिस को सूचना दी.
पूछताछ के दौरान युवकों ने बताई ये बात
फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और जिले में एक कंपनी में काम करते हैं. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने इस संबंध में बताया कि दोनों युवक अभी संदिग्ध लग रहे हैं. दोनों से लगातार एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. इसके अलावा उनके संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें -