Pilibhit News: पीलीभीत में मामूली सी बात पर पत्नी पर किया जानलेवा हमला, रिवॉल्वर के साथ पति गिरफ्तार
पीलीभीत में पत्नी पर फायरिंग कर घायल करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे जेल भेज दिया गया है.
![Pilibhit News: पीलीभीत में मामूली सी बात पर पत्नी पर किया जानलेवा हमला, रिवॉल्वर के साथ पति गिरफ्तार Pilibhit UP Wife shot in Pilibhit, dispute over child accused husband sent behind bars ann Pilibhit News: पीलीभीत में मामूली सी बात पर पत्नी पर किया जानलेवा हमला, रिवॉल्वर के साथ पति गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/c7bfe1d3cde5a9783f8470cd3199cb15_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pilibhit Latest News: यूपी के पीलीभीत में अपनी पत्नी पर रिवॉल्वर से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे बाद में जेल भेज दिया गया है. आरोपी के पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर सहित एक कारतूस व खोखा बरामद हुआ है. घटना थाना माधौटांडा क्षेत्र के चांदू पुर ग़ांव की है. थाना माधौटांडा ग्राम चांदूपुर निवासी आशुतोष पांडेय पुलिस की गिरफ्त में है, जिसने बच्चे को लेकर अपनी पत्नी से कहासुनी के बाद अपनी पत्नी रजनी पांडेय पर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया.
गंभीर रूप से घायल पत्नी को बरेली रेफर किया गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर गम्भीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल से इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया है. वहीं पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर सहित एक कारतूस, खोखा बरामद कर कार्रवाई में जुट गई है.
सीओ पूरनपुर ने बताया बीते 5 जून को थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी आशुतोष पांडे द्वारा अपनी पत्नी पर फायर किया गया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी पत्नी को बरेली हायर सेंटर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उक्त घटना को लेकर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. आरोपी के पास से एक 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस सहित खोखा बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें:
Kanpur Violence पर आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी निरहुआ ने कहा- 'ऐसे उपद्रवियों की अच्छे से होगी दवा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)