Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में बारातियों और लड़की पक्ष में शादी के दौरान जनरेटर बंद होने जैसी मामूली बात को लेकर आपस में कहासुनी होने पर जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें बराती पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं. इसमें एक युवक के सिर में गम्भीर चोट आई है. वहीं लड़की ने शादी करने से मना कर दिया जिसपर लड़का पक्ष और लड़की पक्ष दोनों थाने पहुंच गए. थाना प्रभारी आंचल का कहना है कि बाद में दोनों पक्ष बिना कार्रवाई के अपने-अपने घर चले गए. घटना थाना बिलसंडा क्षेत्र की है.
किस बात पर हुआ विवाद
दरअसल, जनपद शाहजहांपुर के थाना कांठ क्षेत्र के जोरावन गांव के रहने वाले रविंद्र पाल ने अपने बेटे रजनीश कुमार की शादी जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के मुड़िया बिलहरा गांव के रहने वाले मोहनलाल की बेटी स्वाति के साथ तय की थी. बारात 8 जुलाई को रात में आई थी. बताया जा रहा है कि द्वारपूजा और जयमाला के प्रोग्राम के समय अचानक जनरेटर बंद हो गया था जिसे लेकर कहासुनी हो गई.
कहासुनी के बाद लड़की पक्ष ने शादी न करने की बात कहकर लड़का पक्ष का जेवर रख लिया. आरोप है कि इसी बात को लेकर लड़की पक्ष के लोग बारातियों को लाठी-डंडों से मारने-पीटने लगे जिसमे दूल्हा, उसके चाचा राम किशोर और दोस्त दीपक यादव लाठी लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
ईद पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर छलका आजम खान का दर्द, कहा- 'वे बहुत अच्छे आदमी थे'
दोनों पक्ष पहुंचा थाने
बताया जा रहा है कि दीपक के सर में गंभीर चोट आने के चलते अस्पताल भर्ती होना पड़ा. दूल्हा और बाराती थाने पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. वहीं दुल्हन भी थाने पहुंच गई और ससुराल पक्ष के लोगों पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया है. थाना प्रभारी अचल का कहना है कि, दोनों पक्ष थाने आए थे, बाद में दोनों ने तहरीर ही नहीं दी जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई है.