Pilibhit: अपनी ही सरकार की नीतियों पर जमकर बरसे सांसद वरुण गांधी, अधिकारियों की लगाई क्लास
Pilibhit News: वरुण गांधी ने कहा, किसानों को खाद नहीं मिल रही है और अगर मिल भी गई तो ब्लैक में मिल रही है. इसे लेकर सांसद प्रतिनिधि सहित हमारी टीम बात करेगी.
Uttar Pradesh News: बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत (Pilibhit) में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जनता की समस्याएं सुनीं. सांसद ने मौके पर ही अधिकारियों की पाठशाला लगाकर चेतावनी भी दी. वरुण गांधी जनता के बीच अपनी सरकार (UP government) की नीतियों के खिलाफ जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि, मैं पूछना चाहता हूं कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में संविदा कर्मियों की हालत इतनी खराब क्यों है. आज हमारे आंगनवाड़ी और आशा बहुओं सहित तमाम लोगों को इस्तेमाल किया जा रहा है. जब वे स्थाई नौकरी मानदेय या बीमा मांगते हैं तो उनसे ऐसे बात किया जाता है जैसे दूध से मक्खी निकाल दिया जाता है.
अपने संसदीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी सरकार की नीतियों को लेकर सवाल खड़ा करते हुए संविदा कर्मियों और आशा आंगनबाड़ी सहित तमाम कर्मचारियों के हक में बोले. वरुण गांधी ने कहा जब इन संविदा कर्मचारियों की आवश्यकता थी तो उन्हें उपयोग किया गया और जब आज वे अपने हक और स्थाई करने या बीमे की मांग करते हैं तो सरकार उन्हें मानदेय न देकर जैसे दूध से मक्खी या मच्छर निकाल देते हैं वैसे ही अलग कर रही है.
लगाई अफसरों की पाठशाला
वरुण गांधी ने कहा कि, किसानों को खाद नहीं मिल रही है और अगर मिल भी गई तो ब्लैक में मिल रही है. इसे लेकर सांसद प्रतिनिधि सहित हमारी टीम जिला पंचायत वर्ग के साथ मिलकर बात करेगी ताकि सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा सके. सांसद ने संसदीय क्षेत्र में अफसरों की पाठशाला लगाई. उन्होंने जनता के सामने ही समस्याओं का तत्काल समाधान किया. उन्होंने कहा कि गांव-गांव रोशनी के लिए प्रकाश की व्यवस्था का सुधार कराया जाए. मैं आपके खिलाफ एफआईआर नहीं करना चाहता इसलिए प्रकाश की व्यवस्था गांव में करवा दीजिएगा.
वरुण गांधी ने कहा कि, जितने स्थानीय नेता अपने आप को बहुत बड़ा बोलते हैं उसमें से कितने लोगों ने अपनी जेब से कोरोना के समय कितना रूपया निकला है. भाइयों जब चुनाव आता है तब लोग राम की याद दिलाते हैं. मैं भी राम भक्त हूं, मैं हनुमान भक्त हूं. वरुण गांधी ने कहा कि आपकी ताकत से आपका और देश का भविष्य संभलेगा. राजनीतिक भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति मिलेगी. ईमानदार और गरीब लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.