Uttar Pradesh News: एक दिवसीय दौरे पर यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे सासंद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने बीसलपुर तहसील स्थित प्राथमिक विद्यालय भंडरिया में अपनी सांसद निधि से बच्चों को फर्नीचर उपलब्ध करवाया. वहीं ललौरीखेड़ा में आयोजित जनसभा के दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार के पुलिस-प्रशासन पर जन प्रतिनिधियों के इशारे पर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. सांसद खुले मंच से जिले के सभी जन प्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन को तीखे तेवर में चुनौती देते नजर आए. यही नहीं उन्होंने मंच से चुनौती देते हुए जनता के बीच अपना नम्बर उपलब्ध करवाते हुए हर समस्या का निदान करने का भरोसा भी जताया. सांसद गांधी गरीब जनता और नौजवानों की नौकरी को लेकर अपनी ही बीजेपी सरकार को घेरते दिखे.


पुलिस-प्रशासन को दी चेतावनी
दरअसल अपने एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी सरकार को बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर घेरते नजर आए. वहीं बीजेपी सरकार में बदले की राजनीति करने वाले जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन सहित पुलिस की व्यवस्था को घेरकर पुलिस प्रशासन को खुलेआम चेतावनी देते नजर आए. वरुण गांधी ने मंच से जनता के बीच तीन बार अपना नम्बर बोलकर उनकी हर समस्या का निदान करने की बात कहते हुए कहा कि जब भी कोई धमकी भरा फोन आए तो सीधे बोल देना कि मुझ गरीब और सामान्य आदमी से क्या लड़ रहे हो, अगर दम है तो शेर से लड़ो. सांसद वरुण गांधी को फोन करके इतनी बात कहने की हिम्मत रखो, सामने वाले कि हवा निकल जाएगी. जनसभा के दौरान वरुण गांधी ने मंच पर प्रधान को बुलाकर चेतावनी भी दे डाली.


UP Politics: मुख्तार अंसारी के पैसे से बना सुभासपा का दफ्तर! ओम प्रकाश राजभर पर लगे कई गंभीर आरोप


दरोगा को लगाई फटकार
मंच पर वरुण गांधी ने एक प्रधान को बुलाकर सामने खड़ी पुलिस दरोगा की भी पाठशाला लगा दी. वरुण ने सभी के सामने पूछा कि किस राजनीतिक आदमी के कहने पर तुम इसको परेशान कर रहे हो क्या किया है इसने, तो पुलिस दरोगा अमित कुमार घबराकर बोले सर मैं नहीं थाने की पुलिस गई थी. वरुण गांधी ने कहा कि, हर एक व्यक्ति मेरा प्रतिनिधि है और उनसे मिलने जाए और इनकी गलती हो तो इन्हें फांसी लगा देना लेकिन अगर गलत परेशान किया गया तो समझ लेना. वरुण गांधी सामने खड़ा रहेगा फिर तुम्हें उससे लड़ना पड़ेगा. वरुण गांधी ने मंच से कहा कि, पीलीभीत से मेरा खून का रिश्ता है. आप मेरे प्रतिनिधि हो. मैं उन नेताओं में से नहीं कि सबको गिरफ्तार करवा दूं, न मैं कमीशन लेता हूं न ठेकेदार घूमाता हूं, सरकारी गाड़ी का भी उपयोग नहीं करता.


Hardoi News: लखनऊ हवाई अड्डे पर बड़ी लापरवाही, युवक के परिजनों को दिया बुजुर्ग का शव, घर पहुंचे लोग तो हुआ खुलासा